SSC EXAM SCAM: आम आदमी पार्टी के छात्र विंग एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) ने एसएससी परीक्षा में कथित धांधली और कुप्रबंधन को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मामले की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
Table of Contents
ओम सिंह का आरोप- यह केवल लापरवाही नहीं, संगठित साजिश है
SSC EXAM SCAM: एसैप के संगठन मंत्री ओम सिंह ने कहा कि आज देश का छात्र वर्ग सबसे असुरक्षित महसूस कर रहा है। यह सिर्फ लापरवाही नहीं बल्कि एक संगठित साजिश है।
उन्होंने शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा, “धर्मेंद्र प्रधान इस पूरे मामले पर मौन क्यों हैं? क्या यह मौन किसी संरक्षण का संकेत है?”
SSC EXAM SCAM: ईशना गुप्ता का बयान- यह लड़ाई सिस्टम बदलने की है
एसैप की ईशना गुप्ता ने कहा कि एसएससी की भर्ती प्रक्रियाओं में वर्षों से भ्रष्टाचार और अनियमितताएं चली आ रही हैं।
उन्होंने कहा, “जब छात्र अपने अधिकार की आवाज बुलंद करते हैं, तो सरकार उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करती है। यह लड़ाई केवल नौकरी की नहीं, बल्कि सिस्टम को बदलने की है।”
देशभर में फैल सकता है आंदोलन
SSC EXAM SCAM: एसैप ने स्पष्ट किया कि यह विरोध केवल शुरुआत है। संगठन की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो यह आंदोलन देशभर में फैल जाएगा और उग्र रूप ले सकता है।
वरिष्ठ पदाधिकारी और छात्र हुए शामिल
SSC EXAM SCAM: इस प्रदर्शन में एसैप के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे जिनमें ईशना गुप्ता, धर्मेंद्र रावत, राहुल राय, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बिधूड़ी, संगठन मंत्री ओम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष फहाद शेरवानी, सह सचिव प्रवीण चौधरी, अनुषा सिंह, अभिषेक कुमार, कमल तिवारी और सागर गौतम प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
निष्पक्ष जांच और गिरफ्तारी की मांग पर अडिग एसैप
SSC EXAM SCAM: एसैप ने दो टूक कहा है कि जब तक एसएससी घोटाले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच नहीं होती तथा जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। संगठन ने साफ कर दिया है कि अब देश का युवा अन्याय के खिलाफ हर मोर्चे पर आवाज उठाएगा।