Tuesday, December 3, 2024

Rajasthan News: जयपुर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बनेगी विशेष प्लानिंग

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में ट्रैफिक जाम के हालात को लेकर अब विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। जल्द ही शहर में कई नए डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग शुरू होंगे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग की बैठक में शहर में बेतरतीब यातायात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के चलते जयपुर में यातायात भार लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में ट्रैफिक प्रबंधन बेहद जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसमें मुख्य रूप से कलेक्ट्रेट सर्किल एवं गांधी नगर मोड़ का मुख्यमंत्री ने जिक्र किया। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शहर में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने रिद्धि-सिद्धि फ्लाइओवर, इमली फाटक फ्लाइओवर, सांगानेर फ्लाइओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड, सिविल लाइन्स आरओबी, रामबाग गोल्फ क्लब पार्किंग की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने द्रव्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, आईपीडी टावर के निर्माण, जयपुर मेट्रो के विस्तार, रिंग रोड के निर्माण, आरओबी, आरयूबी, सेक्टर रोड, ऐलिवेटेड रोड सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

‘हाउसिंग बोर्ड संपत्तियों का विवरण करे ऑनलाइन’

हाउसिंग बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का मुख्य काम आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ऐसे में मंडल अपनी आवासीय योजनाओं की गति में तेजी लाए। साथ ही मंडल की सभी संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन हो, ताकि लोगों को इनकी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि नई आवासीय योजनाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। साथ ही ऑनलाइन आवेदन तथा ई-नीलामी की प्रक्रिया को अधिक प्रभावशाली बनाया जाए।

रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के दिए निर्देश

भजन लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जयपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान आवासन मंडल, मुख्य नगर नियोजक सहित नगरीय विकास विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास विभाग की ओर से जल्द से जल्द अपने अभियांत्रिकी संवर्ग के सेवा नियम बनाए जाएं, जिससे राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र नवीन पदों पर भर्ती की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन विभागों में लंबे समय से एक स्थान पर कार्यरत कार्मिकों को बदला जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

कहा, कार्मिकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कार्मिकों को नहीं बख्शा जाएगा तथा ईमानदार कार्मिक को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग में कार्मिकों से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें। बैठक में शहरी परिदृश्य एवं नगरीय निकायों की स्थिति, विभागीय महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट, नवाचारों, मास्टर प्लान एवं जोनल डेवलपमेंट प्लान की स्थिति सहित विभिन्न विभागीय बिंदुओं पर चर्चा की गई।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article