South Cinema: साउथ इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार एक्टर जिन्होंने अपने जीवन में 900 में काम किया और अपने नाम पर 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराये।
पिछले कुछ वक्त से लोग मलयालम फिल्में ज़्यादा पसंद कर रहे है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब लोगों को मलयालम मूवीज के बारे में पता भी नहीं था। उस समय साउथ के एक एक्टर की वजह से इन मालयम फिल्मों को लोगों के बीच पहचान मिली। यह एक्टर थे प्रेम नजीर। जिन्होंने अपने 36 साल के करियर में काफी कमाल की फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें हमेशा सराहा गया।
प्रेम नज़ीर का असली नाम अब्दुल खादर था, लेकिन लोग इन्हे प्रेम के ही नाम से जानते और प्यार देते थे। प्रेम ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1952 में फिल्म ‘मरूमकल’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘विसाप्पिन्ते विली’ में काम किया, जो कि एक तेलुगू फिल्म थी। इसी फिल्म के दौरान उनका नाम प्रेम नजीर रखा गया था। इसके बाद साल 1967 में इन्होने ‘इरुत्तिन्ते अथमावु’ फिल्म की, जिससे उन्हें देशभर में पहचान मिली।
Table of Contents
South Cinema: 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं नाम
बता दें की प्रेम नज़ीर के नाम पर 1 नहीं बल्कि 4-4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। जिसमे पहला रिकॉर्ड एक ही एक्ट्रेस के साथ 130 फिल्मों में काम करने के लिए, दूसरा रिकॉर्ड 720 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम करने के लिए, तीसरा 80 एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम करने और चौथा रिकॉर्ड एक साल में 30 फिल्मों में लीड एक्टर काम करने के लिए दर्ज है।
South Cinema: परिवार के बाकि लोगों ने भी किया फिल्मों में काम
South Cinema: प्रेम नजीर के बाद उनके परिवार से कई लोगों ने फ़िल्मी दुनियां में अपनी किस्मत आजमाई। सबसे पहले उनके छोटे भाई प्रेम नवास ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने बतौर फिल्ममेकर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद प्रेम नजीर के बेटे शनावास ने भी कई फिल्मों में एक्टिंग की, लेकिन वो असफल रहे। साल 1989 में प्रेम नजीर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
यह भी पढ़े: Assam News: ‘रॉ और ISI एक ही घर में कैसे?’ असम सीएम हिमंत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर हमलावर, जानें विवाद