Tuesday, July 8, 2025

Smriti Irani Husband: कौन हैं तुलसी विरानी के रियल लाइफ पति ?

Smriti Irani Husband: टीवी इतिहास के सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक नए अध्याय के साथ वापसी कर रहा है। 25 साल बाद इसका दूसरा सीजन आ रहा है, जिसका पहला प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रोमो में एक बार फिर वही चेहरा सामने आया जिसने दो दशक पहले भारतीय टेलीविजन पर ‘तुलसी विरानी’ के रूप में घर-घर में एक पहचान बना ली थी — स्मृति ईरानी।

Smriti Irani Husband: फिर से तुलसी विरानी बनकर लौटीं स्मृति ईरानी

एकता कपूर का ये आइकॉनिक शो एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं को छूने को तैयार है। पहले सीजन में जहां परिवार, मूल्यों और रिश्तों की उलझनों को दर्शाया गया था।

वहीं इस बार की कहानी में समय के साथ बदले परिवेश और पीढ़ियों की नई सोच को जोड़ा जाएगा। 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर इसका प्रसारण शुरू होगा।

सीरियल में पति बने थे अमर उपाध्याय, लेकिन असल जिंदगी में…

पहले सीजन में स्मृति ईरानी के ऑन-स्क्रीन पति के किरदार में अमर उपाध्याय नज़र आए थे, जिनकी जोड़ी तुलसी के साथ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि स्मृति की असल जिंदगी में उनके जीवनसाथी कौन हैं?

जुबिन ईरानी – स्मृति की जिंदगी का सच्चा हीरो

Smriti Irani Husband: स्मृति ईरानी के पति का नाम है जुबिन ईरानी, जो प्रोफेशन से एक सफल बिजनेसमैन हैं। जुबिन का नाम भले ही ग्लैमर इंडस्ट्री में न हो, लेकिन उनका रिश्ता एक दिलचस्प मोड़ के साथ स्मृति से जुड़ा।

जुबिन पहले से शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी थीं मोना, जो खुद स्मृति की दोस्त थीं। जुबिन और मोना की एक बेटी भी है। तलाक के बाद जब जुबिन और स्मृति के बीच नज़दीकियां बढ़ीं, तो जुबिन ने खुद स्मृति की मां से उनका हाथ मांगा और दोनों ने साल 2001 में लव मैरिज की।

शादी की वजह खुद स्मृति ने बताई थी

Smriti Irani Husband: एक पुराने इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने जुबिन से इसलिए शादी की क्योंकि “मुझे उनकी ज़रूरत थी”। स्मृति के शब्दों में:

“मैं जुबिन से रोज़ मिल रही थी, उनसे बात कर रही थी, उनसे सलाह ले रही थी… और फिर हमें लगा कि क्यों न हम शादी कर लें? हम शादीशुदा जोड़े के साथ-साथ सबसे अच्छे दोस्त भी बन सकते हैं।”

एक इंटरफेथ मैरिज – जहां प्यार ने धर्म की दीवार तोड़ी

बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मृति और जुबिन की शादी इंटरफेथ है। स्मृति जहां हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हैं, वहीं जुबिन पारसी हैं। बावजूद इसके, दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को पूरी सहमति और आशीर्वाद के साथ स्वीकार किया। आज दोनों के दो बच्चे हैं — बेटा जौहर और बेटी जोईश।

Smriti Irani Husband: पर्दे पर ‘तुलसी’ और जिंदगी में ‘समर्पित पत्नी’

स्मृति ईरानी भले ही अब एक केंद्रीय मंत्री बन चुकी हैं, लेकिन उनके भीतर की कलाकार और परिवार के प्रति उनका समर्पण आज भी बरकरार है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में उनकी वापसी केवल एक सीरियल की वापसी नहीं, बल्कि उन तमाम यादों का पुनर्जन्म है जो हर भारतीय घर में कभी किसी न किसी रूप में जुड़ी थीं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article