Thursday, January 8, 2026

SIR में राजस्थान अव्वल, जयपुर के सीडलिंग स्कूल में लगा SIR कैंप, BLO को सरकार करेगी सम्मानित

SIR

सीडलिंग स्कूल पार्क में कैंप, बीएलओ ने घर-घर पहुँचकर सत्यापन प्रक्रिया शुरू की

जयपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत 48.23 लाख वोटर्स के घर जाकर विवरण जुटाया जा रहा है।

SIR सुपरवाइजर अरविंद मित्तल ने बताया कि इसके लिए जयपुर के करीब 4300 बीएलओ फील्ड में काम कर रहे हैं। एक बीएलओ पर औसतन 1100 से अधिक मतदाताओं का भार आ रहा है।

बीएलओ की संख्या सीमित होने और इलाकों के बड़े होने के कारण मतदाताओं को बीएलओ का नाम व संपर्क पता करने में कठिनाई होती है।

इसलिए प्रक्रिया को मतदाताओं के लिए सुगम बनाने के लिए सीडलिंग स्कूल के पार्क में कैंप लगाया गया जिसमें बीएलओ ने मतदाता सत्यापन हेतु गणना प्रपत्रों का वितरण किया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी विकास प्रजापत ने क्षेत्र का निरीक्षण कर जानकारी दी कि 2002 की मतदाता सूची से मैप्ड मतदाताओं को किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं करना होगा।

निर्वाचन आयोग का उद्देश्य इस पुनरीक्षण कार्य को आसान बनाना और अधिकतम मतदाताओं को अद्यतन सूची से जोड़ना है।

SIR की रफ्तार में देश में दूसरे नम्बर पर राजस्थान, डिजिटाइजेशन में लगातार नए रिकॉर्ड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के अनुसार राजस्थान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के फेज-टू में 30.17 प्रतिशत की रफ्तार के साथ पूरे देश में दूसरे स्थान पर है।

अब तक 1.65 करोड़ गणना प्रपत्र ईसीआईनेट पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो प्रशासनिक तत्परता का संकेत है।

राजस्थान से आगे केवल गोवा है, लेकिन अपलोडिंग के पैमाने और गति में प्रदेश लगातार मजबूत स्थिति में बना हुआ है।

यह उपलब्धि बूथ लेवल अधिकारियों और निर्वाचन प्रबंधन तंत्र की मेहनत तथा समर्पण को रेखांकित करती है, जिसे चुनाव आयोग ने भी सराहा है।

16 दिनों में 2.37 करोड़ फॉर्म अपलोड, बाड़मेर जिला शीर्ष पर

SIR-2026 अभियान के तहत राजस्थान में 4 नवंबर से शुरू हुए सर्वेक्षण में BLO घर-घर जाकर विवरण एकत्र कर रहे हैं।

केवल 16 दिनों में 2.37 करोड़ यानी 44 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज कर ECINET पर अपलोड किए जा चुके हैं, जो देश में सबसे अधिक है।

प्रदेश के बाड़मेर जिले ने 58 प्रतिशत डिजिटाइजेशन के साथ पहला स्थान हासिल किया है। अधिकारियों का कहना है कि ज़मीनी स्तर पर तेज़ तालमेल और तकनीकी सहायता के कारण डिजिटाइजेशन की गति अपेक्षा से कहीं अधिक तेज़ रही है।

शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने वाले 78 बीएलओ सम्मानित होंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि 19 नवंबर तक सौ प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले 78 बूथ लेवल अधिकारियों को गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित करेंगे।

यह सम्मान BLOs के कठोर परिश्रम, निष्ठा और सक्रिय भागीदारी का औपचारिक प्रमाण होगा।

चुनाव आयोग का मानना है कि इसी दृढ़ता ने राजस्थान को देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण के सबसे सफल राज्यों में शामिल कराया है, और इससे भविष्य के चुनावी प्रबंधन को भी मजबूती मिलेगी।

मतदाताओं के लिए नई ऑनलाइन सुविधा, खोज प्रक्रिया अब और सरल

प्रदेश में मतदाता सूची को पारदर्शी और अद्यतन रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने voters.eci.gov.in पोर्टल पर नई सर्च सुविधा शुरू की है।

मतदाता अपने पिछले SIR रिकॉर्ड, नाम या रिश्तेदार के नाम के आधार पर अपने विवरण आसानी से खोज सकते हैं।

इस सुविधा से न केवल मतदाताओं को जानकारी प्राप्त करने में सरलता होगी, बल्कि BLOs के लिए भी मैपिंग का कार्य सुगम होगा।

आयोग का लक्ष्य है कि तकनीक के माध्यम से मतदाता सूची से जुड़े सभी प्रक्रियाओं को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article