Tuesday, July 1, 2025

Signs That Say, Phone Is Hacked: अगर दिखें ये 5 संकेत, तो समझिए आपका स्मार्टफोन हो चुका है हैक… तुरंत करें ये सेटिंग्स

Signs That Say, Phone Is Hacked: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी सबसे ज़रूरी चीज़ बन चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया तक, हर काम इसी पर होता है।

लेकिन जैसे-जैसे स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे साइबर हमलों के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

हैकर्स अब ऐसे तरीकों से हमला कर रहे हैं कि यूज़र को भनक तक नहीं लगती।

अगर आपने जरा सी भी लापरवाही की, तो आपका पर्सनल डेटा और बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है।

फोन बार-बार हैंग हो रहा है या बैटरी तेजी से खत्म हो रही है?

Signs That Say, Phone Is Hacked: अगर आपका फोन बिना कारण ऑन-ऑफ हो रहा है, बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो रही है, या फोन बहुत स्लो चलने लगा है, तो यह संकेत हो सकते हैं कि आपका डिवाइस हैक हो चुका है।

बैकग्राउंड में मैलवेयर या स्पायवेयर डाटा चुरा सकता है, जिससे बैटरी और इंटरनेट डेटा दोनों तेज़ी से खत्म होते हैं।

अनजान कॉल, मैसेज या खुद-ब-खुद ऐप्स खुलना, खतरे की घंटी

Signs That Say, Phone Is Hacked: यदि आपको अननोन नंबरों से लगातार कॉल या मैसेज आ रहे हैं, या फिर आपके फोन से अपने आप मैसेज भेजे जा रहे हैं, तो यह साइबर अटैक का संकेत हो सकता है।

साथ ही अगर आपके फोन में ऐप्स बिना आपकी जानकारी के खुल रहे हैं, तो ये किसी रिमोट एक्सेस की हरकत हो सकती है।

घबराइए मत, ये करें तुरंत

Signs That Say, Phone Is Hacked: अगर आपको लगता है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो सबसे पहले उसका Factory Reset करें।

इससे वायरस और खतरनाक ऐप्स हट जाएंगे, लेकिन जरूरी डेटा का बैकअप लेना न भूलें।

इसके बाद भविष्य में सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।

किसी भी अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करें।

ऐप इंस्टॉल करते समय उसकी परमिशन और रेटिंग जरूर चेक करें।

OTP या पासवर्ड किसी से भी शेयर न करें। फिर चाहे वो बैंक अधिकारी ही क्यों न कहे।

अपने फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स अपडेट रखें, स्क्रीन लॉक और फिंगरप्रिंट या फेस लॉक लगाएं।

सतर्क रहेंगे, तो साइबर ठग कुछ नहीं कर पाएंगे

Signs That Say, Phone Is Hacked: स्मार्टफोन यूज़र के तौर पर ज़िम्मेदारी आपकी है। एक छोटी सी चूक आपके पूरे डिजिटल जीवन को प्रभावित कर सकती है।

इसलिए अलर्ट रहें, और ऊपर बताए गए इन संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें।

समय-समय पर अपने डिवाइस की जांच करें और अपने डेटा को सुरक्षित रखें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article