Thursday, November 21, 2024

Shikhar Dhawan: ऐसे पड़ा था क्रिकेटर शिखर धवन का नाम “गब्बर”

Shikhar Dhawan: एक इंटरव्यू के दौरान शिखर ने ये खुद बताया था कि आखिर उनको ये गब्बर नाम मिला कहां से था। इस नाम के पीछे की कहानी भी काफी काफी दिलचस्प है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

टीम इंडिया के “गब्बर” यानि शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ये जानकारी उन्होनें इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके दी है। 38 साल की उम्र में शिखर ने इंटरनेशनल और घरेलु क्रिकेट दोनों से रिटायरमेंट ले लिया। इसका मतलब यह है कि अब वो आईपीएल क्रिकेट भी खेलते नहीं दिखेंगे। बता दें कि शिखर काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। किसी भी फॉर्मेट में उनकी वापसी की उम्मीद कम ही थी। ऐसे में उन्होंने आज सुबह संन्यास का एलान कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिखर धवन का नाम गब्बर कैसे पड़ा? आइये जानते हैं।

क्यों पड़ा था शिखर का नाम” गब्बर”

शिखर धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया कि आखिर उन्हें ‘गब्बर’ क्यों कहा जाता है। इस इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा था कि , “मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था और सिली प्वाइंट पर खड़ा था। जब दूसरी टीम के बीच बड़ी साझेदारी हुई तो सभी खिलाड़ी निराश हो रहे थे। ऐसे में मैं चिल्लाया, ‘बहुत याराना है सुअर के बच्चों’ और हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था। हमारे कोच (विजय) ने वहीं से मुझे गब्बर बुलाना शुरू कर दिया था। वहां से आज यह नाम इतना फेमस हो गया कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अब मुझे गब्बर कहके ही बुलाते हैं। ”

शिखर धवन ने इंस्टग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट

शिखर धवन ने संन्यास का एलान करते हुए कहा कि, “मेरे जीवन में एक ही मंजिल थी, भारत के लिए खेलना। मैं इस मुकाम को हासिल करने में बहुत हद कामयाबी भी मिली, जिसके लिए मैं कई लोगों का धन्यवाद कहना चाहता हूं। वो कहते हैं न, कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना बेहद जरूरी होता है, बस मैं भी वो ही करने जा रहा हूं। मैंने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लेना का निर्णय ले लिया है। आज मेरे दिल में सुकून है कि मुझे अपने देश के लिए खूब सारे मैच खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं BCCI, फैंस और अपने कोच को भी धन्यवाद करता हूं। “

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article