SHIKHAR DHAWAN: भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन एक नए विवाद में फंस गए हैं। गुड़गांव में दर्ज हुई एक FIR ने खुलासा किया है कि धवन के ही एक बिज़नेस पार्टनर ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है।
यह मामला धवन की मैनेजमेंट कंपनी से जुड़ा हुआ है और इसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
SHIKHAR DHAWAN: पूर्व सीईओ अमितेश शाह पर केस दर्ज
शिखर धवन की मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमितेश शाह के खिलाफ यह FIR दर्ज हुई है।
अमितेश, Legaxy नाम की कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं। शिकायत के अनुसार, एशिया कप के दौरान उन्होंने अनधिकृत विज्ञापन के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए और धवन के नाम का गलत उपयोग किया।
अमितेश पर यह भी आरोप है कि कंपनी छोड़ने के बाद भी उन्होंने खुद को धवन का अधिकृत प्रतिनिधि बताना जारी रखा।
गलत तरीके से एजेंट बनकर डील करवाने के आरोप
SHIKHAR DHAWAN: FIR में कहा गया है कि अमितेश ने शिखर धवन की कंपनी के साथ जुड़े रहने का झूठा दावा करते हुए कई एग्रीमेंट में हेराफेरी की। उन्होंने पुराने दस्तावेज़ों में बदलाव कर खुद को धवन का वैध एजेंट दिखाया और इसी आधार पर नए कॉन्ट्रैक्ट करवाने की कोशिश की।
तस्वीरों और विज्ञापन अधिकारों का अवैध उपयोग
SHIKHAR DHAWAN: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अमितेश शाह पर धवन की तस्वीरें बिना अनुमति इस्तेमाल करने का आरोप है।
इसके साथ ही, उन्होंने एक क्रिकेट एप्लीकेशन से जुड़े समाप्त हो चुके विज्ञापन अनुबंध को फिर से सक्रिय दिखाने के लिए फर्जी कागजात तैयार किए।
इस पूरे मामले में झूठे अधिकार दिखाकर डील करने और लोगों को गुमराह करने की बात भी सामने आई है।
40 लाख रुपये की संदिग्ध ट्रांजेक्शन का आरोप
SHIKHAR DHAWAN: शिकायत में दावा किया गया है कि अमितेश ने शिखर धवन और उनकी मैनेजमेंट टीम को बताए बिना करीब 40 लाख रुपये एक अन्य कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए।
पुलिस ने अब इन पैसों की ट्रांजेक्शन, कॉन्ट्रैक्ट दस्तावेज़ और दोनों पक्षों के बीच संचार के सभी माध्यमों की जांच शुरू कर दी है।
धवन पहले भी विवादों में आए थे
हाल ही में शिखर धवन का नाम एक ऑनलाइन बेटिंग कंपनी प्रमोशन मामले में भी सामने आया था। इस केस में शिखर धवन और सुरेश रैना की लगभग 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
इसमें धवन की करीब 4.5 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी शामिल थी।

