Sheikh Hasina Passport : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को एक और बड़ा झटका दे दिया है । सरकार ने उनके कार्यकाल के समय सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ-साथ उनके कार्यकाल में सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए है। यह जानकारी खुद बांग्लादेश के गृह विभाग ने दी है। बुधवार की शाम को गृह मंत्रालय ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन सांसदों को राजनयिक पासपोर्ट जारी किए गए थे वो सही रद्द कर दिए जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शेख हसीना और उनके पूर्व सांसदों का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया हैं।
पासपोर्ट रद्द करने की वजह
इस फैसले के बाद शेख हसीना का भी राजनयिक पासपोर्ट कैंसल हो गया है। मगर इसके पीछे की वजह क्या है। सूत्रों की मानें तो अंतरिम सरकार की तरफ से पासपोर्ट रद्द करने के पीछे के कुछ कारण भी बताए गए हैं। जिसमे मुख्य कारण शेख हसीना के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलो को बताया गया है। ऐसी खबरे सुनने को मिली है की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अब तक 44 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं और इनकी संख्या आगे बढ़ भी सकती है। ऐसे में उन पर पाबंदी लगाने के लिए जरूरी है कि उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। साथ ही उनके कार्यकाल में जारी किए गए बाकी सांसदों को भी पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक आंदोलन के बाद शेख हसीना को ढाका छोड़कर भागना पड़ा था। जिसके बाद वहां प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास में तोड़फोड़ और लूट-पाट भी की। अखबारों ने भी इस बात की पुष्टि की थी। बांग्लादेश से भागने के बाद शेख हसीना ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कर भारत की शरण ली थी। फ़िलहाल वो दिल्ली में ठहरी हुई हैं। उनके राजनयिक पासपोर्ट कैंसल होने के बाद अभी तक कोई बयान नहीं आया है।