Sheikh Hasina: बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार अध्यक्ष ने मांग की है कि बांग्लादेश की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी बहन शेख रहना को गिरफ्तार करें और वापस बांग्लादेश के हवाले कर दे।
बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में झुलस रहा है। वहां हुए दंगे रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है अब तक 450 के लगभग निर्दोष लोगों को प्रदर्शनकारी मौत के घाट उतार चुके हैं।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया और भारत आ गयी। भारत से वो लंदन के लिए निकलने वाली थी लेकिन ब्रिटेन ने उन्हें शरण देने से मन कर दिया। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि वो अभी हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में है।
बांग्लादेश के फरमान में Sheikh Hasina को ढाका भेजने की मांग
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एम मेहबूब उद्दीन ने भारत के लिए एक फरमान भेजा है। इस फरमान में उन्होनें दो बातें लिखी हैं। उन्होनें कहा कि शेख हसीना की गिरफ्तारी करके उन्हें वापस ढाका भेज दिया जाये। लेकिन ये भारत का फैसला होगा कि वो इस पर क्या करता है। इस फैसले के समय वहां विपक्षी जिया खालिदा के समर्थक भी मौजूद थे। उनके समर्थकों का कहना है बांग्लादेश को भारत के साथ अपने अच्छे सम्बन्ध बनाकर रखने हैं जिसको लेकर वो आने वाले समय में काम भी करेंगे।
शेख हसीना अब कहा लेंगी आसरा
ऐसे में अब देखने वाली बात ये है कि क्या भारत इनका ये फरमान स्वीकार करता है। हालत ये हैं कि अब वो एक आम आदमी है और बांग्लादेश के नजरिये से देखे तो अब एक गुनहगार भी हैं। शेख हसीना को पहले ही ब्रिटैन, यूरोप, अमेरिका के शरण देने से साफ़ इंकार कर दिया है। अब अगर भारत ने अभी हाथ पीछे खींच लिए तो शेख हसीना क्या करेंगी। क्या भारत शेख हसीना को वापस भेजेगा या फिर उसे शरण देकर कुछ और दिन अपने पास रखेगा।