Celebrity Taxpayers List: शाहरुख खान वित्त वर्ष 2023-24 में 92 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स भुगतान के बाद सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की लिस्ट में पहले पायदान पर आ चुके है। इसी के साथ दूसरे स्थान पर तमिल फिल्मों के एक्टर विजय हैं, जिन्होंने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 80 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है। वही अगर बात स्पोर्ट्स की करें तो इस झेत्र से सबसे ज़्यादा इनकम टैक्स देने वाले विराट कोहली है। इन्होने 66 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया है, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने 38 करोड़ रुपये का कर भरा।
बॉलीवुड में किसने कितना इनकम टैक्स भरा
फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के लिए सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स की एक लिस्ट निकाली है। इसके मुताबिक किंग खान ( शाहरुख़ खान) ने 92 करोड़ रुपये income tax भरा है,जो सबसे ज़्यादा है । वही एक्टर विजय ने 80 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है। 75 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स के भुगतान के साथ सलमान खान तीसरे स्थान और 71 करोड़ रुपये के साथ अमिताभ बच्चन छोटे स्तन पर है। इसके साथ अजय देवगण ने 42 करोड़ और रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये का Income Tax भरा है।
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का भी नाम शामिल है जिन्होंने 11 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाया है। वही आमिर खान और कैटरीना कैफ ने भी इतने का ही कर भरा है। इसके साथ ही इस सूचि में मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहन लाल और अल्लू अर्जुन का भी नाम है जिन्होंने 14 करोड़ रुपये आयकर का भुगतान किया है।
क्रिकेटर्स भी है सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स
फाइनेंसियल ईयर 2023-24 की सेलिब्रिटी टैक्सपेयर्स लिस्ट में कई क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है। जिसमे विराट कोहली 66 करोड़ रुपये के कर का भुगतान के साथ पहले स्थान पर हैं। महेंद्र सिंह धोनी 38 करोड़ tax भुक्तं करके दूसरे स्थान पर। वही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ और हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया है।