Thursday, October 16, 2025

Phir Aayi Hasseen Dillruba: आ गया हसीन दिलरुबा का सीक्वल

Phir Aayi Hasseen Dillruba:2021 में आयी मर्डर मिस्ट्री वाली फिल्म हसीन दिलरुबा लोगों को बहुत पसंद आयी थी और काफी हिट साबित हुई थी। अब इसका सीक्वल “फिर आयी हसीन दिलरुबा ने OTT प्लेटफार्म पर दस्तक दे दी है। हालही में नेटफ्लिक्स ने इस सीक्वल का 2 मिनट का ट्रेलर रिलीज़ किया है। जिसमे इस बार सनी कौशल, रानी यानि तापसी पनु के नए लवर के रूप में दिखाई देंगे। इस फिल्म में विक्रांत मेस्सी, तापसी पन्नू, सनी कौशल के साथ साथ जिमी शेरगिल भी नज़र आएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या है ट्रेलर में

गुरुवार को नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ इस ट्रेलर की शुरुवात वही से होती जहां पर इसका पहला पार्ट ख़तम हुआ था। रिशु और रानी साथ रह-रहे होते है। ट्रेलर में रिशु ( विक्रांत) कहते नज़र आते है कि वो रानी कि हर बात सुनने को तैयार, लेकिन एक ही कंडीशन पर और वह कंडीशन यह होगी कि कोई भी तीसरा दोनों के बीच नहीं आएगा। इसी दौरान रानी और सनी कौशल दोनों कि बातें शुरू हो जाती है। रिशु को इनके अफेयर के बारे में पता चलता है और स्टोरी में नए ट्विस्ट आते हुए दीखते है। ट्रेलर में रिशु के काफी सीन ऐसे है जो पार्ट वन में रानी के दिखाए गए थे । जैसे मटन को दुकान में लेजाकर कटवाना।
ट्रेलर और मज़ेदार तब होता है जब उसके आखिर में जिमी शेरगिल नज़र आते है जो कहते है कि वो सनी के सगे चाचा है। अब यह देखना मज़ेदार होगा कि क्या इस सीक्वल में रानी और रिशु का राज़ खुल जायेगा या कुछ नहाया ट्विस्ट आएगा।

लोगों का रिएक्शन

इस ट्रेलर और फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेलर को देख कर लोग काफी खुश नज़र आ रहे है। कई लोगों का कहना है कि वो जिमी शेरगिल कि एंट्री को लेकर बेहद एक्साइटेड है तो वही कुछ विक्रांत और तापसी को एक साथ देखने लिए बेताब है।

 

क्या है हसीन दिलरुबा एक्टर्स का कहना

एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बताया कि “रानी के साथ फिर से मिलना घर वापसी जैसा है”। उन्होंने आगे बताया कि इस बार रानी और भी उग्र, तथा जटिल रूप में देखेंगे।

four

वही विक्रांत मेसी का कहना है कि अगर लोगो को लगता है कि वो रिशु को जानते है है तो शॉक होने के लिए तैयार हो जाइए। इस बार रिषु भी एक अलग अंदाज़ में नज़र आएगा।

सनी कौशल कहते है “फिर आई हसीन दिलरुबा’ की दुनिया में शामिल होना एक सुनहरा अवसर रहा है। इसके पहले पार्ट ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली थी। वो आगे कहते है कि विक्रांत, तापसी, और जिम्मी शेरगिल के साथ करना होना सौभाग्य है।

पिछले पार्ट कि तरह इस फिल्म कि कहानी भी कनिका ढिल्लन ने लिखी है और एक्टर्स के कहे अनुसार काफी दिलचस्प तरीके से लिखी हैं।

यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

 

यह भी पढ़े : मेरा माइक 5 मिनट में बंद कर दिया ये मेरा अपमान है”- नीति आयोग की बैठक में भड़की ममता

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article