Thursday, December 4, 2025

मेरठ सौरभ राजपूत केस: मुस्कान ने जेल में बच्ची को जन्म दिया- असली पिता कौन?

मेरठ सौरभ राजपूत केस: मेरठ के हाई-प्रोफाइल सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक अप्रत्याशित मोड़ सामने आया है। रविवार, 24 नवंबर की देर शाम जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने मेडिकल कॉलेज में एक बच्ची को जन्म दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जैसे ही यह खबर बाहर आई, मामले ने एकबार फिर तूल पकड़ लिया और अब सबसे बड़ा सवाल इसी पर अटका है—इस नवजात का पिता आखिर है कौन?

परिवार की मांग—डीएनए टेस्ट ही आखिरी रास्ता

मेरठ सौरभ राजपूत केस: सौरभ के परिजनों ने साफ कहा है कि वे सच जानना चाहते हैं। उनका कहना है, “यदि बच्ची हमारे बेटे की है तो हम पूरी जिम्मेदारी लेंगे, लेकिन अगर वह साहिल की संतान है, तो हम उसे स्वीकार नहीं कर सकते।”

परिवार लगातार डीएनए टेस्ट की मांग कर रहा है ताकि मामले की असली परतें खुल सकें।

सौरभ के जन्मदिन पर बेटी का जन्म—किस्मत या क्रूर संयोग?

मेरठ सौरभ राजपूत केस: यह संयोग भी कम अजीब नहीं कि 24 नवंबर वही तारीख है जब सौरभ का जन्मदिन होता था, और ठीक उसी दिन मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया।

परिवार इस तिथि के संयोग को किस्मत का खेल भी मान रहा है, लेकिन इसके साथ ही इससे जुड़े सवाल और भी गहरे हो रहे हैं—क्या यह सिर्फ इत्तेफाक है या इस कहानी का कोई और पहलू छिपा है?

साहिल की नानी का इनकार—“मेरा बच्ची से कोई नाता नहीं”

मेरठ सौरभ राजपूत केस: जब मीडिया ने पितृत्व विवाद पर साहिल के परिवार से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो साहिल की नानी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह बच्ची की जिम्मेदारी नहीं उठा सकतीं। उन्होंने भावुक लहजे में कहा, “मेरी बेटी अब दुनिया में नहीं, साहिल जेल में है और मैं खुद बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हूं।

यह बच्ची कौन है—मैं कैसे मान लूं कि वह साहिल की है?” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग उनकी परिस्थितियों से सहानुभूति जता रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article