Sunday, October 12, 2025

सऊदी अरब: जानें कौन है यूएई का सबसे अमीर आदमी, जिसने अंबानी को भी पीछे छोड़ा

सऊदी अरब की अमीरी और शाही ठाठ-बाट के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन इन सबके बीच एक नाम सबसे आगे आता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रिंस अल वलीद बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज अल सऊद। वे सऊदी अरब के सबसे अमीर और चर्चित लोगों में से एक हैं।

अल वलीद न केवल एक अरबपति बिजनेसमैन हैं, बल्कि अपनी लग्जरी जिंदगी और बड़े-बड़े निवेशों के लिए भी जाने जाते हैं।

सऊदी अरब: 4100 करोड़ का प्राइवेट जेट

प्रिंस अल वलीद के पास दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत करीब 500 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 4100 करोड़ रुपये है।

इस जेट को “उड़ता हुआ महल” कहा जाता है, क्योंकि इसमें हर वो सुविधा मौजूद है जो किसी राजा के महल में होती है। इसमें 800 लोगों के बैठने की जगह है,

साथ ही इसमें सोने से सजा हुआ इंटीरियर, प्रार्थना कक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल और आलीशान बेडरूम हैं।

अगर तुलना करें तो मुकेश अंबानी के पास मौजूद बोइंग बिजनेस जेट 2 की कीमत करीब 603 करोड़ रुपये है और रतन टाटा के पास डसॉल्ट फाल्कन 2000 है,

जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये के करीब है। लेकिन अल वलीद का जेट इन सब से कई गुना ज्यादा महंगा है।

कौन हैं अल वलीद बिन तलाल

अल वलीद सऊदी अरब के पहले राजा अब्दुल अजीज और लेबनान के पहले प्रधानमंत्री रियाद अल सोलह के पोते हैं।

वे सऊदी शाही परिवार के सदस्य हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान एक सफल निवेशक और बिजनेसमैन के रूप में बनाई है।

टाइम मैगजीन ने एक बार उनकी तुलना मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट से की थी।

अल वलीद 2013 से 2021 तक लगातार गल्फ बिजनेस की “100 सबसे प्रभावशाली अरब हस्तियों” की सूची में शामिल रहे।

उनके निवेश होटल, मीडिया, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी कंपनियों में फैले हुए हैं।

लग्जरी गाड़ियां और महल

प्रिंस अल वलीद के पास 300 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें रोल्स रॉयस, लैम्बॉर्गिनी, बेंटले और फेरारी जैसी महंगी कारें शामिल हैं।

उनके पास तीन बड़े-बड़े महल भी हैं, जिनमें से हर एक का डिजाइन अलग-अलग देशों की संस्कृति पर आधारित है।

रियाद में उनका “किंगडम पैलेस” बेहद भव्य है और इसमें 400 से ज्यादा कमरे हैं।

कितनी है संपत्ति

फोर्ब्स के अनुसार, अल वलीद की कुल संपत्ति करीब 20 बिलियन डॉलर, यानी लगभग 1.67 लाख करोड़ रुपये है।

यह संपत्ति ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की संपत्ति से करीब 8 गुना अधिक है। इस वजह से उन्हें सऊदी अरब का “वॉरेन बफेट” भी कहा जाता है।

समाजसेवा में भी आगे

अल वलीद न सिर्फ अमीर हैं बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी संस्था “Alwaleed Philanthropies” के जरिए शिक्षा,

स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की मदद के लिए अरबों रुपये दान किए हैं। उनका मानना है कि असली सफलता दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने में है।

सऊदी अरब के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल आज भी अपने लग्जरी जीवन और उदारता के लिए जाने जाते हैं।

वे इस बात का उदाहरण हैं कि अमीरी के साथ इंसानियत और दूरदर्शी सोच भी साथ रह सकती है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article