Wednesday, April 2, 2025

SATNA VIRAL VIDEO: लाइट, दरवाजा बंद कर पत्नी ने पति को पीटा, माँ लगाती रही दरवाजा खोलने की गुहार, इंटरनेट पर हंगामा

SATNA VIRAL VIDEO: मध्य प्रदेश के सतना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पत्नी अपने पति को मरती दिखाई दे रही ही। पति बार बार पत्नी से कह रहा था की वो इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, लेकिन पत्नी पर इस बात का भी कोई असर नहीं हुआ। अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मारपीट के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है की पत्नी बार अपने पति पर अटैक कर रही है और पति उससे बचने की कोशिश कर रहा है। वो अपनी पत्नी से कमरे का दरवाज़ा खोलने को कह रहा है, लेकिन वीडियो बनाने से गुस्साई पत्नी दरवाजा नहीं खोलती है, बल्कि लाइट बंद कर के आदमी को मारने लगती है। वहीँ दरवाजे के बहार से दरवाजा खोलने की गुहार लगा रही है। संभवता यह महीला, उस पीड़ित आदमी की माँ है। क्योकि पिटने वाला व्यक्ति बार बार दोहरा रहा है, आज तो मुझे मार डाला, मम्मी बचाओ।

वहीँ दूसरी तरफ मारने वाली महिला को यह कहते सुना जा रहा है, कि वीडियो बनाने से क्या हो जायेगा। मैं कौन सा तुझे पहली बार मार रही हूँ। हालाँकि कि कुछ न्यूज़ एजेंसियों के द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह घटना महीनो पुरानी है,जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

SATNA VIRAL VIDEO: 2017 में हुई थी दोनों की शादी

सूत्रों के अनुसार, वीडियो में दिख रहे कपल की शादी 2017 में हुई थी। शादी के शुरुवाती सात साल सब सही रहा, लेकिन आठवे साल ही पत्नी के पिता की मौत हो गयी। मौत के बाद पत्नी ने अपने पति से 10 लाख रुपये मांगे थे, और न देने पर झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी थी।

पति के अनुसार, ससुर की मौत के बाद उनकी वाइफ ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके साथ आये दिन मारपीट करना शुरू कर दिया। 25 अक्टूबर 2024 को जब उसने हद से ज़्यादा मार पिटाई की तब पती ने घटना का वीडियो बना लिया और हालही में इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।

SATNA VIRAL VIDEO: पति ने पत्नी पर आरोप लगाया की वो देर रात में घर आती है, कभी-कभी तो हफ्ते भर गायब रहती है। घर पर भी लगातार किसी के साथ कॉल पर रहती है और गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देती है। पति का कहना ही की उसकी माँ जो बहुत बीमार रहती है, वो उन्हें भी परेशान करती है। इसी कारण से घर में CCTV केमेरे लगाए गए है।

SATNA VIRAL VIDEO: कोर्ट में है मामला

रिपोर्ट के अनुसार, कोलगंवा ठाणे के टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि ” हमे भी इस वायरल वीडियो का पता पब्लिक के माध्यम से लगा। इसके बाद हमने मामले कि जाँच शुरू कि और मारपीट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आयी है।

पति पत्नी के बिच विवाद का यह मामला कोर्ट में दर्ज है। पति का आरोप है, कि “वो (पत्नी) खुद मेरे साथ मारपीट करती है और फिर मुझपर ही आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कर देती है। वो कहती है कि उसकी बहुत पहचान है,वो मुझे उठवा लेगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा। पीड़ित ने अपनी जान पर खतरा बताया है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article