Tuesday, January 7, 2025

संजय दत्त ने लांच किया ये स्कॉच व्हिस्की ब्रांड, दुनिया भर में मचा शोर, आज करोड़ों में है कमाई

जब बॉलीवुड सेलेब्स अच्छा पैसा कमाने लगते हैं तो वो बॉलीवुड के साथ कुछ कुछ न कुछ साइड में अपनी इनकम बढ़ाने के लिए जरूर करते है फिर चाहे वो बिसनेस हो या स्टॉक मार्केट।वो अक्सर ऐसा इसलिए करते हैं क्यूंकि अगर आगे चलक उनके पास बॉलीवुड में कभी काम न हो या फिर काम कम हो तो वो यहां से पैसा कमा सके।आपनेअक्सर देखा होगा कई सेलेब्स रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट करते तो वहीं कहीं कोई अपना ब्यूटी ब्रांड बना लेते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sanjay Datt

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने भी अपना ज्वेलरी ब्रांड लांच किया है जिसका नाम पाल्मोनॉस है। बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से मशहूर संजय दत्त ने कार्टेल एंड ब्रोस नामक एक अल्कोबेव स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया है और ‘द ग्लेनवॉक’ नामक एक स्कॉच व्हिस्की भी लांच की है। इसमें बीते साल में ही संजय दत्त ने काफी बड़ी रकम इन्वेस्ट की थी। बता दें की ये कंपनी भारत में शराब के ब्रांड्स को इम्पोर्ट और उसकी खुदरा बिक्री की तैयारी में है।

कुछ ही समय में छापे इतने करोड़

संजय दत्त को व्हिस्की ब्रांड को लॉन्च करे ज्यादा समय नहीं हुआ है फिर भी इसने मार्केट में धूम मचा दी है। इस ब्रांड के फेमस होने की एक वजह संजय दत्त का नाम इससे जुड़ा होना भी है। द ग्लेनवॉक की अगर एक साल की कमाई के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक द ग्लेनवॉक की बीते चार महीने में 1,20,000 बोतलें बिकी। पुणे, मुंबई, और ठाणे में इस व्हिस्की ने सबसे ज़्यादा कमाई की है। पिछले चार महीने में ये ब्रांड 19. 20 करोड़ रुपये की कमाई कर चुका है। कंपनी का अगला टारगेट ये है कि अगले फाइनेंशियल ईयर तक उन्हें 2.8 मिलियन से भी ज्यादा बोतल बेचनी है। जिस रफ्तार से ये ब्रांड आगे बढ़ रहा है ये टारगेट पूरा करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है।

एक बोतल की इतनी है कीमत

द ग्लेनवॉक की एक एक बोतल की कीमत की अगर बात करें ये 1,550 रुपये से 1,600 रुपये की है। इसकी कम कीमत की वजह से ही लोग इसे आसानी से खरीद पा रहे हैं और इस से आकर्षित भी हो रहे हैं। संजय दत्त से पहले बॉलीवुड सुपरस्टार डैनी डेन्जोंगपा ने भी शराब के बिजनेस में इन्वेस्ट किया थ।उनकी भी युकसोम ब्रुअरीज नाम की कंपनी है जो अलग-अलग वेरायटीज की बियर बनाती है.

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article