Sangam Jal: 144 सालों बाद लगे महाकुंभ की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। दूर- दूर से श्रद्धालु यहाँ स्नान करने आ रहे है। ऐसे में अगर आप किसी भी कारण से यहाँ नहीं जा पा रहे है तो, तो टाटा लाया है आपके लिए कुछ खास, आइए जानते हैं क्या है यह खास स्कीम।
प्रयागराज में लगा यह महाकुंभ, दुनिया का एक बहुत बड़ा इवेंट है। जिसमे देश- विदेश के हर कोने से लोग आ रहे है। मगर कई लोग है जो किसी कारण से महाकुंभ जा के संगम स्नान नहीं कर पा रहे है। उन्ही के लिए टाटा ग्रुप के ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म BigBasket ने घर-घर संगम जल डिलीवर करने कि अनोखी पहल शुरू की है। जिसमे अब श्रद्धालु त्रिवेणी संगम का पवित्र जल ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
Table of Contents
बहुत पवित्र है यह जल
Sangam Jal: हिन्दू धर्म में त्रिवेणी के इस जल को आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है क्योकि यह तीन नदी- गंगा, यनुमा और सरस्वती का संगम है। इसीलिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ स्नान करने आ रहे है, मगर यदि किसी कारण कोई इसका हिस्सा नहीं बन पा रहा है तो उनके लिए यह जल घर बैठे ही मंगवाना संभव हो गया है।

Sangam Jal: सिर्फ 69 रुपये मिल रहा जल
संगम का यह जल सीधे BigBasket के मोबाइल ऐप से मंगवाया जा सकता है। जहाँ “स्वस्ति महाकुंभ पवित्र त्रिवेणी संगम जल” की 100ML की बोतल सिर्फ 69 रुपये में मिल रही है। ऐप पर इस बोतल के पैक भी उपलभ्द है, जिसमे 100ml की 3 बोतल ₹202.86 की, 6 बोतल ₹401.58
की और 12 बोतल ₹786.60 की है। कंपनी का दावा है कि यह जल असली संगम का जल है और पूरी तरह से शुद्ध है। कंपनी ने प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में भी बताया है कि यह जल पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठानों, मूर्तियों को स्नान कराने और घर व कार्यालयों को शुद्ध करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।