Saiyaara: बॉलीवुड की दुनिया में इन दिनों एक ही नाम छाया हुआ है – ‘सैयारा’। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने रिलीज़ के सिर्फ 10 दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब ये फिल्म सालों पुराने रिकॉर्ड्स के बहुत करीब पहुंच चुकी है।
Table of Contents
‘सैयारा’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल
Saiyaara: फिल्म ने पहले हफ्ते में 175.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद 8वें और 9वें दिन मिलाकर फिल्म ने 45.50 करोड़ रुपये और कमा लिए। 10वें दिन शाम तक का कलेक्शन 17.92 करोड़ बताया जा रहा है। कुल मिलाकर, अब तक फिल्म ने 238.67 करोड़ रुपये इंडिया में कमा लिए हैं।
Saiyaara: वर्ल्डवाइड कमाई भी है ज़बरदस्त
भारत के बाहर भी फिल्म का जलवा बरकरार है। 9 दिनों में ‘सैयारा’ ने दुनिया भर से 326.70 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अगर 10वें दिन का भारत का कलेक्शन जोड़ दें, तो ये आंकड़ा 345 करोड़ रुपये पार कर चुका है।
कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड अब खतरे में
Saiyaara: 2019 में आई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने भारत में 278.80 करोड़ और पूरी दुनिया में 377 करोड़ रुपये कमाए थे। अब ‘सैयारा’ को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भारत में करीब 30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 25 करोड़ और कमाने होंगे।
Saiyaara: बजट कम, कमाई ज़्यादा
खास बात ये है कि ‘कबीर सिंह’ सिर्फ 55 करोड़ में बनी थी और ‘सैयारा’ का बजट भी सिर्फ 60 करोड़ है। यानी दोनों ही फिल्में छोटे बजट में बनीं लेकिन कमाई के मामले में बहुत बड़ी साबित हुईं।
क्या ‘सैयारा’ बनेगी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म?
Saiyaara: ‘सैयारा’ को अब कुछ दिन बिना किसी बड़ी नई फिल्म के मुकाबले में रहने का फायदा मिलने वाला है। ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही ‘कबीर सिंह’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी और बॉलीवुड की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट बन जाएगी।