राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड परीक्षा में बवाल
27 जुलाई 2025 रविवार को राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की लाइब्रेरियन ग्रेड सेकिंड परीक्षा का आयोजन संभाग केंद्रों में किया गया।
इसकी पहली पारी की परीक्षा के समय परीक्षा केन्द्रों में उस समय बवाल मच गया जब उत्तरकुंजिका OMR में रोल नम्बर के अनुरूप गोले ही नहीं थे।
छात्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार छात्रों के रोल नम्बर 6 अंकों के थे जबकि OMR में रोल नम्बर भरने के लिए 5 ही गोले दिए गए थे।

उदाहरणतया यदि परीक्षार्थी का रोल नम्बर 912905 था तो उसके एक एक अंक को ओएमआर शीट में भरना था। परन्तु ओएमआर में 5 ही गोले दिए गए थे।
परीक्षाकर्मियों को बाद में निर्देश मिला कि पहले अंक को छोड़कर अंतिम 5 अंक गोले में भरें।
निर्देश में कहा गया कि,
- सभी विक्षकों को बोलें कि यदि रोल नंबर पहले से जैसे भी भर दिए हैं तो कोई बात नहीं। बस वीक्षक अच्छे से हर कैंडिडेट का रोल नंबर अच्छे से चेक करले।
- यदि रोल नंबर नहीं भरा है तो पहली डिजिट बाहर रखें बाकि 5 डिजिट दिए हुए पांच बॉक्स में भर दें।
- वीक्षक अच्छे से चेक करवा लें, रोल नंबर क्लियर दिखना चाहिए।
जबकि कई छात्रों ने रोल नम्बर के पहले 5 अंक तो भर दिए पर अंतिम अंक भरने का गोला ही नहीं था।
ऐसे में पूरे राजस्थान के परीक्षाकेन्द्रों पर असमंजस की स्थिति बनी रही और कई छात्रों की OMR में गलत रोल नम्बर भर गए जिसका खामियाजा उन्हें परीक्षा में भुगतना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि राजस्थान का शिक्षा विभाग पहले से ही विवादों में घिरा है और राजस्थान की परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले पिछले कई सालों से सामने आ रहे हैं। इसमें फिर से ऐसी गंभीर चूक सरकार की गंभीरता की पोल खोल रही है।