Saturday, November 23, 2024

Delhi Airport के Terminal-1 गिरी छत, एक की मौत, 6 घायल

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक से टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Terminal-1 का 2009 में हुआ था निर्माण

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू Delhi Airport का दौरा करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों को सरकार की तरफ से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का जो हिस्सा ढहा है उसका निर्माण 2009 में हुआ था। साथ ही जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था वो हिस्सा नहीं गिरा है।

Delhi Airport हादसे की जांच के लिए टीम का गठन

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल वन पर हुए हादसे की जांच के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम हादसे की जांच करेगी। आज सुबह हुए हादसे पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू नजर बनाए हुए हैं। जहां पर छत गिरी है वहां पर खड़ी कारें जमीन से चिपक गई है।

घायलों को निकाला गया बाहर

DCP उषा रंगनानी ने कहा कि सुबह करीब 5 बजे आईजीआईए के टर्मिनल 1 के बाहर प्रस्थान गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 तक फैला हुआ छत गिर गया। इस घटना में 4 वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गए है और लगभग 6 लोग घायल हो गए है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एयरपोर्ट पर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। बता दें कि दिल्ली में आज तड़के सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। बारिश होने के कारण कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ जिससे ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।
Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article