फिल्मी खबर: रणवीर सिंह की नई फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका कर रही है। जैसे ही फिल्म थिएटर्स में पहुंची, वैसे ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ ही घंटों में इस गैंगस्टर-ड्रामा ने कमाई के कई नए कीर्तिमान बना दिए।
आधे दिन में ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई जुटा ली, जिससे साफ साबित हो गया कि रणवीर का स्टार-पावर अभी भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ इस हफ्ते थिएटर्स में आने वाली अकेली बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी, जिसका फायदा इसे खुलकर मिला। किसी तरह के क्लैश न होने की वजह से फिल्म ने सुबह से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली।
फिल्मी खबर: शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो शाम 6 बजे तक फिल्म ने करीब 17.44 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया, जो इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों से कहीं आगे है।
ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड्स की बारिश
फिल्मी खबर: धुरंधर’ ने आते ही 2025 की कई फिल्मों के पहले दिन की कमाई को पार कर लिया है। रणवीर की इस फिल्म ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ (7.25 करोड़), ‘भूल चुक माफ’ (7.20 करोड़), ‘परम सुंदरी’ (7.37 करोड़) और ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.84 करोड़) जैसे टाइटल्स को आसानी से पीछे छोड़ दिया।
इसके अलावा ‘जाट’, ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘सितारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों की ओपनिंग भी ‘धुरंधर’ के आगे फीकी पड़ गई।
दूसरे सितारों की फिल्मों को भी पछाड़ दिया
फिल्मी खबर: फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे दिग्गज भी नजर आए हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ ने इन सितारों की पिछली फिल्मों की ओपनिंग कमाई को भी मात दे दी है।
संजय दत्त की ‘डबल धमाल’ (7.62 करोड़), अर्जुन रामपाल की ‘हिरोइन’ (7.50 करोड़), अक्षय खन्ना की ‘रेस’ (6.32 करोड़) और माधवन की ‘केसरी चैप्टर 2’ (7.84 करोड़) — सभी के पहले दिन के आंकड़े ‘धुरंधर’ के आगे छोटे पड़ गए हैं।
अपनी रिलीज के कुछ ही घंटों में ‘धुरंधर’ ने जो तूफानी शुरुआत की है, उससे यह साफ है कि रणवीर सिंह की यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े रिकॉर्ड्स की रेस में शामिल होने वाली है।

