Monday, January 26, 2026

Range Rover ने बदली अपनी पहचान – जानिए क्या है नया ‘R Pattern’

लक्ज़री SUV सेगमेंट में अपनी अलग पहचान रखने वाला Range Rover अब एक नए रूप में सामने आ रहा है। Jaguar Land Rover (JLR) ने ब्रांड को और ज्यादा प्रीमियम और एक्सक्लूसिव बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं।

इसकी शुरुआत हुई थी “Copy Nothing” कैंपेन से, फिर आया Jaguar Type 00 का थोड़ा विवादित कॉन्सेप्ट लॉन्च। और अब, Range Rover ने न केवल अपना नया लोगो पेश किया है, बल्कि एक अनोखा ग्राफिक डिज़ाइन भी सामने रखा है, जिसे “Range Rover Pattern” कहा जा रहा है।

नया लोगो दो R अक्षरों की कलाकारी

Range Rover का नया लोगो बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न है। इसमें दो R अक्षर एक-दूसरे के ऊपर ऐसे डिज़ाइन किए गए हैं जैसे आईने में एक-दूसरे की परछाईं हों।

यह लोगो ज्यादा कॉम्पैक्ट और इवेंट्स, लेबल्स जैसे सीमित जगहों के लिए बनाया गया है। हालांकि, गाड़ियों पर जो पारंपरिक “Range Rover” बैजिंग होती है, वो वैसे ही बनी रहेगी।

पैटर्न एक खास पहचान

इस बार कंपनी सिर्फ़ लोगो तक नहीं रुकी। एक नया ग्राफिक पैटर्न भी पेश किया गया है — “Range Rover Pattern”। यह एक तरह का चेकर्ड डिज़ाइन है जिसमें ‘R’ अक्षर को घुमाकर और जोड़कर एक यूनिक मोटिफ बनाया गया है। फिलहाल इस पैटर्न का इस्तेमाल कहां होगा, यह JLR ने साफ़ नहीं किया है।

किन जगहों पर दिख सकता है यह नया पैटर्न?

कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिज़ाइन भविष्य की SUV मॉडल्स में सीटों की अपहोल्स्ट्री, स्पीकर कवर, स्टीयरिंग हब या यहां तक कि फ्रंट ग्रिल पर भी देखने को मिल सकता है।

अगर कंपनी इसे और एक्सक्लूसिव बनाना चाहे, तो यह किसी लिमिटेड एडिशन सीरीज़ या प्रीमियम इंटीरियर एलिमेंट में भी शामिल किया जा सकता है – जैसे Mercedes-Maybach की SL680 Monogram Series में किया गया था।

ब्रांडिंग में बड़ा लेकिन समझदारी से किया गया बदलाव

JLR का ये बदलाव पूरी तरह से ब्रांड को ज्यादा लग्ज़री और यूनिक दिखाने की दिशा में है। Discovery और Defender के लिए भी अब अलग-अलग लोगो और स्टाइलिंग की उम्मीद जताई जा रही है।

Range Rover के इस नए प्रतीक को छोटे आकार की जगहों पर इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि ब्रांड की पहचान बनी रहे — लेकिन एक नए लुक के साथ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article