रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु के संस्थापक Ramoji Rao का आज सुबह निधन हो गया। उन्होंने 87 वर्ष की उम्र में हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान 3:45 पर अंतिम सांस ली है। कुछ दिन पहले ही वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके निधन की वजह से पूरी फिल्म सिटी और राजनेता शोक में है।
Ramoji Rao का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार रामोजी राव के पार्थिव शरीर को Ramoji Film City स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है, जहां पर परिवार, मित्र और करीबी लोग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दें सकेंगे। रामोजी राव का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इसको लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव के माध्यम से रंगारेड्डी कलेक्टर और साइबराबाद कमिश्नर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के आयोजन की व्यवस्था की निगरानी करने का आदेश दिया है।
PM मोदी ने जताया शोक
रामोजी राव के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि श्री रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी थी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर एक अटूट छाप छोड़ी थी। साथ ही रामोजी ने अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए। पीएम ने आगे लिखा कि मैं भाग्यशाली हूं की मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से बहुत कुछ जानने को मिला। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
Ramoji Rao को पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित
रामोजी राव रामोजी ग्रुप के चेयरमेन थे। वो तेलुगु भाषा के दैनिक समाचार पत्रों में से एक ईनाडु न्यूज पेपर का नेतृत्व करते थे। 2016 में पत्रकारिता, साहित्य और शिक्षा में योगदान के लिए रामोजी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। रामोजी राव आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों एनटी रामा राव, चंद्रबाबू नायडू और कई अन्य प्रसिद्ध राजनीतिक व फिल्मी हस्तियों के करीबी रहे चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी नेटवर्क के अलावा कई प्रोडक्शन कंपनी व उषा किरन मूवीज को भी लीड किया। गौरतलब है कि रामोजी राव ने कई फिल्में और टेलीफिल्में बनाईं। उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में कई सौ एकड़ में फैली हुई है, जहां अबतक हजारों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।