Friday, October 31, 2025

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: स्टार कास्ट की भारी-भरकम फीस, एक्टर ने किया पूरा मेहनताना दान

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ इस वक्त बॉलीवुड की सबसे महंगी और चर्चित फिल्म बन गई है। लगभग 4000 करोड़ रुपए के विशाल बजट में तैयार हो रही यह माइथोलॉजिकल फिल्म दो पार्ट्स में बनाई जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बताया जा रहा है कि ‘रामायण पार्ट-1’ दिवाली 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के भव्य सेट, वीएफएक्स और स्टार कास्ट को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। वहीं अब इसकी स्टार कास्ट की फीस सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।

रणबीर कपूर बने भगवान राम, ली 150 करोड़ की फीस

फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने ‘रामायण’ के दोनों पार्ट्स के लिए 75-75 करोड़ रुपए, यानी कुल 150 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूली है। ये अब तक उनके करियर की सबसे बड़ी फीस बताई जा रही है।

रणबीर इस भूमिका के लिए अपनी फिजिक और डायलॉग डिलीवरी पर भी खास मेहनत कर रहे हैं।

साई पल्लवी बनीं माता सीता, ली 12 करोड़ रुपए

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का किरदार निभा रही हैं। अपनी नैचुरल एक्टिंग और एक्सप्रेशन के लिए मशहूर साई पल्लवी ने फिल्म के दोनों पार्ट्स के लिए कुल 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि वो इस पवित्र भूमिका में नई जान डालेंगी।

यश का रावण अवतार, 100 करोड़ की फीस

KGF’ स्टार यश इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं। उनके किरदार को लेकर पहले दिन से जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यश ने ‘रामायण’ के दोनों पार्ट्स के लिए कुल 100 करोड़ रु

पए की फीस ली है। मेकर्स का कहना है कि रावण का लुक और उसका प्रस्तुतीकरण अब तक के सभी वर्जन से अलग होगा।

सनी देओल हनुमान के रूप में, चार्ज किए 40 करोड़

‘जय बजरंगबली’ के नारे के साथ स्क्रीन पर एंट्री करने वाले सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे। उनकी ताकत और जोश इस किरदार के लिए बिल्कुल फिट माने जा रहे हैं। सनी ने इस रोल के लिए करीब 40 करोड़ रुपए की फीस ली है।

रवि दुबे बने लक्ष्मण, मिली 2 से 4 करोड़ की रकम

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: टीवी और वेब सीरीज़ की दुनिया में नाम कमा चुके रवि दुबे ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। रवि के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर एक पौराणिक किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।

रकुलप्रीत सिंह का शूर्पनखा लुक, फीस 1 से 2 करोड़

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: फिल्म में रकुलप्रीत सिंह को एक अलग अवतार में देखा जाएगा। वो रावण की बहन शूर्पनखा की भूमिका में नजर आएंगी। रकुल ने इस रोल के लिए 1 से 2 करोड़ रुपए की फीस ली है। माना जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार छोटा लेकिन प्रभावशाली होगा।

विवेक ओबेरॉय ने की पूरी फीस दान

फिल्म में विवेक ओबेरॉय विभीषण का किरदार निभा रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने ‘रामायण’ के लिए एक भी रुपया फीस नहीं ली। विवेक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से कहा था—

“मुझे इसके लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए, मैं इसे किसी ऐसे काम के लिए दान करना चाहता हूं जिसमें मेरी आस्था हो, यानी कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए।”

विवेक के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है, क्योंकि उन्होंने इस पौराणिक फिल्म से जुड़कर एक वास्तविक ‘सेवा’ का भाव दिखाया है।

दो पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म

4000 करोड़ के बजट में बन रही ‘रामायण’: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ‘रामायण’ का पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग उसके अगले साल आने की उम्मीद है। फिल्म में हाई-टेक VFX, भव्य सेट्स और डीटेल्ड कॉस्ट्यूम डिज़ाइन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article