Saturday, April 5, 2025

राम मंदिर ने बनाया टूरिज्म का नया रिकॉर्ड, ताजमहल को छोड़ा पीछे

TOURISM RECORD OF RAMMANDIR: जनवरी में नवनिर्मित राम मंदिर ने पर्यटन के मामले में दुनिया के 7 अजूबों में से एक, आगरा के ताज महल को भी पीछे छोड़ दिया है। मंदिर के निर्माण के बाद से ही देश में अयोध्या जाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

साल 2024 में अयोध्या के राम मंदिर ने टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। यूपी के पर्यटन विभाग के अनुसार साल 2024 में अयोध्या ताजनगरी को पीछे छोड़ते हुए यूपी का टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। रिपोर्ट्स की माने तो जनवरी से सितम्बर के बिच अयोध्या में 135.5 मिलियन घरेलू पर्यटक और 3,153 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आये थे, जबकि आगरा में 125.1 मिलियन पर्यटक आए, जिनमें 115.9 मिलियन घरेलू और 924,000 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक थे। इस वृद्धि के पीछे राम मंदिर को मुख्या आकर्षण केंद्र मन जा रहा है।

इस साल ये आंकड़ा नौ महीनों में पार-राम मंदिर

TOURISM RECORD OF RAMMANDIR: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल यूपी में 48 करोड़ पर्यटक आए थे जो एक मील का पत्थर साबित हुआ था लेकिन इस साल ये आंकड़ा सिर्फ नौ महीनों में पार कर लिया गया है। वहीँ उद्योग विशेषज्ञ इस उछाल का श्रेय धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता को दे रहे है। यानि कि इस बार लोगों ने धार्मिक पर्यटन में रुचि दिखाई है और उनमे ताजमहल को लेकर आकर्षण कम हुआ है।

वाराणसी, मथुरा भी है रेस में

अयोध्या के साथ-साथ अन्य आध्यात्मिक स्थलों जैसे वाराणसी, मथुरा और प्रयागराज में भी बड़ी संख्या में देशी और विदेश पर्यटक पहुंचे। वाराणसी में 62 मिलियन घरेलू पर्यटक और 184,000 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे, जबकि मथुरा में 68 मिलियन आगंतुक आए। कुंभ मेला और अन्य धार्मिक आयोजनों के कारण प्रयागराज में भी 48 मिलियन पर्यटक पहुंचे।

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले महीनों में यह संख्या और भी बढ़ सकती है। खासतौर पार जनवरी में,जब राम मंदिर के उद्घाटन की वर्षगांठ होगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article