Monday, December 1, 2025

Rajasthan: ओम बिरला ने जनता को दी सौगात, जानें राजस्थान की बड़ी खबरें

Rajasthan: बीकानेर जिला उद्योग केंद्र में सक्षम संस्था के स्थापना दिवस पर मातृ-पितृ वंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा व खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अध्यक्ष टेकचंद बरडिया ने बताया कि सक्षम दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है। संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने रामदेवरा मेले में नेत्र कुंभ की घोषणा की, जिसमें आँखों की जांच व ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी।

डॉ. गुंजन सोनी व डॉ. जे पी कच्छवा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सहयोग से दिव्यांग सेवा केंद्र स्थापित किया गया है, जहाँ प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति व सरकारी योजनाओं में सहायता दी जा रही है।

Rajasthan: छात्रों को मिला सम्मान

बीकानेर के रविंद्र रंगमंच में शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) राजस्थान द्वारा द्वितीय विद्यार्थी गौरव एवं शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

इस गरिमामय समारोह में सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 751 विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार शर्मा सहित चिकित्सा, प्रशासन और शिक्षा जगत की कई हस्तियाँ मौजूद रहीं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा कि यह सम्मान विद्यार्थियों को भविष्य के लिए सजग और प्रेरित रहने का संदेश देता है।

वक्ताओं ने इंटरनेट जैसे संसाधनों के सकारात्मक उपयोग और सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया।

ओम बिरला ने जनता को दी सौगात

कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बून्दी कृषि उपज मंडी में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुंवारती मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ऑक्शन प्लेटफॉर्म, मंडी कार्यालय और पुलिया निर्माण सहित कई परियोजनाएं शामिल रहीं।

ओम बिरला ने कहा कि बून्दी जल्द ही प्रदेश में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा हब बनेगा और यहां कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद रहे।

योग दिवस को लेकर बैठक

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर डीग में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला कलक्टर उत्सव कौशल ने 21 जून को होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप योग दिवस में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जल महल पर आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी अपने स्टाफ के साथ भाग लेंगे।

उपखंड और ग्राम स्तर पर भी आयोजन कर आमजन को योग के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष योग दिवस ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर मनाया जाएगा, जिसमें सहभागिता के लिए आम नागरिक योग संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

मौसम ने ली करवट

चित्तौड़गढ़ में सोमवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। शहर में प्रि-मानसून की बरसात हो रही है जिससे आमजन को भीषण उमस से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने शाम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और संभावित तेज बारिश को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। बदलते मौसम के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और लोगों को हल्की ठंडक का एहसास हुआ।

नाले पर अवैध कब्जा

चित्तौड़गढ़ की सेमलिया ग्राम पंचायत के बोजुन्दा क्षेत्र में सरकारी जमीन और करीब 45–50 फीट चौड़े बरसाती नाले पर कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप कांग्रेस के पूर्व सभापति संदीप शर्मा और सीए नीरव दोषी पर लगाए गए हैं, जिन्होंने आराजी नंबर 44 पर कथित रूप से अतिक्रमण किया।

पटवारी ने मौके का निरीक्षण तो किया, लेकिन अब तक तहसीलदार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। इस गंभीर मामले पर यूआईटी सचिव सहित अधिकारी-कर्मचारी भी चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे भू-माफियाओं के हौसले और बुलंद होते दिख रहे हैं।

वृक्षारोपण का कार्यक्रम

वंदे गंगाजल संरक्षण अभियान और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में शहीद बीरबल स्मारक स्थल पर नगर पालिका द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालचंद मेघवाल, पालिका अध्यक्ष अशोक गोयल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मल्लिका सोनी सहित पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जल संरक्षण का संकल्प लिया।

पूर्व विधायक ने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण समय की ज़रूरत है और सभी को इस दिशा में योगदान देना चाहिए। पालिका अध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि पालिका स्तर पर पौधारोपण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Iran-Israel War: तेहरान की सड़कों पर भगदड़ जैसे हालात, ट्रंप ने खामनेई को दी चेतावनी

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article