Rajasthan News: प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नव सम्वत्सर पर राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वृहद् स्तर के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार (17 मार्च, 2025) रात मुख्यमंत्री निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बार राजस्थान दिवस जनकल्याण को समर्पित होगा और सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान प्रदेशवासियों को लगभग 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकर्पण किया जाएगा। सीएम ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Rajasthan News: सीएम भजनलाल ने दिए ये प्रमुख निर्देश
(1) रोजगार उत्सव
सीएम ने रोजगार उत्सव के आयोजन की घोषणा की जिसमें सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान कौशल नीति और युवा नीति की घोषणा भी की जाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत होगी।
(2) नारी सशक्तिकरण
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना, कालीबाई भील योजना के तहत स्कूटी वितरण, और विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
(3) किसान कल्याण
किसानों के कल्याण के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का आयोजन और विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान हस्तान्तरण होगा।
(4) वंचितों को प्राथमिकता
राज्य सरकार वंचित वर्गों के कल्याण के लिए पं.दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना और दादूदयाल घुमन्तु सशक्तीकरण योजना की घोषणा करेगी। इसके अलावा, निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से सहायता, डेयरी बूथ अलॉटमेंट और विद्युत चालित चाक का वितरण भी किया जाएगा।
(5) निवेश उत्सव
सीएम शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत एमओयू के सफल क्रियान्वयन का उल्लेख किया। इसके परिणामस्वरूप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा। निवेशकों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च की जाएगी, जिससे निवेशकों को हर संभव सहायता मिल सके।
Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना में आयु सीमा 60 वर्ष, राशि 10 लाख करने की सिफारिश