Sunday, October 12, 2025

राजस्थान समाचार : आज की राजस्थान की 10 मुख्य ख़बरें

राजस्थान समाचार : चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में फायर सुरक्षा को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। उपखंड अधिकारी बीनू देवल और नगर परिषद के अग्निशमन अधिकारी मेवा राम फौजदार ने निरीक्षण किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जांच में फायर अलार्म, स्मोक सेंसर, हाइड्रेंट पाइप और एक्सटिंग्विशर सभी निष्क्रिय या खराब पाए गए। अस्पताल में फायर ड्रिल और सुरक्षा जांच के रिकॉर्ड भी नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव और फायर अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

एसडीएम ने पीएमओ को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए और कहा कि रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी।

राजस्थान समाचार : बयाना में कार्तिक में सावन-भादो जैसी झमाझम बारिश

राजस्थान समाचार : बयाना में सुबह सवेरे अचानक झमाझम बारिश देख लोग अचरज में पड़ गए। मौसम विभाग ने पिछले चार दिनों से बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन कार्तिक में सावन-भादो जैसे हालात देखकर किसान और आमजन दोनों चिंतित हैं।

राजस्थान समाचार : किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से खड़ी खरीफ फसलें खराब हो गई हैं और रबी की बुवाई प्रभावित होगी। सरसों की फसल भी पिछड़ रही है। लगातार बारिश से रंगाई-पुताई के काम में भी बाधा आई है। सुबह हुई झमाझम बारिश ने खेत, सड़कों और नालों में पानी भर दिया, जिससे हालात और बिगड़ गए।

बानसूर में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई

राजस्थान समाचार : बानसूर कस्बे में बाल्मिक समाज ने महर्षि वाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।

शोभायात्रा में राम दरबार, महर्षि वाल्मीकि और शिव भोलेनाथ की झांकियां विशेष आकर्षण बनीं। शिव झांकी में उनका तांडव स्वरूप, गले में नरमुण्ड माला, भस्म, और मुंह से अग्नि निकालना दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया। विशालकाय नंदी महाराज की झांकी ने भी सबका ध्यान खींचा।

इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। चारों ओर भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। बाल्मिक समाज ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक एकता का संदेश दिया।

राजस्थान समाचार : बयाना में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक, संगठन सशक्त बनाने पर चर्चा

बयाना और निकटवर्ती कस्बा रुपवास में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठकों में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन संवाद कर संगठन को मजबूत करने और सक्रिय बनाने के उपायों पर चर्चा की गई।

ऑब्जर्वरों में केवल सिंह पठानिया (केंद्रीय), हर सहाय यादव, योगेश मेहता और राधेश्याम यादव (प्रदेश) शामिल रहे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा समेत ब्लॉक, मंडल और शहर कांग्रेस पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठकों में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से दिनेश सूपा को पुनः समर्थन दिया।

राजस्थान समाचार : नेताओं ने कहा कि पार्टी के असली नेता कार्यकर्ता हैं और उन्हें मनोबल बनाए रखना चाहिए। भाजपा की तानाशाही और झांसेबाजी के बावजूद जनता अब सच्चाई समझ रही है और कांग्रेस के नेतृत्व में राहुल गांधी पर भरोसा जताने लगी है।

सीकर में वाल्मीकि महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

राजस्थान समाचार : सीकर जिले के लोसल वार्ड नं. 8 वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समाज ने महाऋषि श्री वाल्मीकि महाराज की जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज ने महाराज की जीवनलीला और रामायण पर प्रकाश डालते हुए उनके अद्भुत योगदान को याद किया।

समाज के लोगों ने बताया कि वाल्मीकि महाराज ने रामायण को संस्कृत में रामजन्म से पहले ही पूरा लिख डाला। कार्यक्रम में पूर्व नपा पार्षद बाबूलाल पंडित, रामगोपाल जाजवट, जेपी पेंटर, राजेश पंडित, बंशीलाल जाजवट, भागीरथ पंडित, दिनेश कुमार, नेमीचंद, सागर, टिंकू, आरेन्द्र, राजू और मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे। आयोजन में समाज के लोग उत्साहपूर्वक शामिल होकर महापुरुष की महिमा का अनुभव किया।

नागौर में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान की शुरूआत

राजस्थान समाचार : नागौर (राजस्थान) में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने जिलों में बैठकों की शुरुआत कर दी है।

नागौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में एआईसीसी पर्यवेक्षक शाकिर सनदी और पीसीसी के मूलाराम भादू ने स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन फीडबैक लिया।

शाकिर सनदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने बताया कि नए जिलाध्यक्ष के चयन में उम्मीदवार की पार्टी के प्रति निष्ठा, सक्रियता और जनसंपर्क क्षमता को प्राथमिकता दी जाएगी।

इराजस्थान समाचार : स प्रक्रिया से पार्टी का संगठन और मजबूत होगा और पार्टी के ढांचे को सशक्त किया जाएगा।

राजस्थान समाचार : सिरोही में निर्माणाधीन सड़क से ग्रामीण व व्यापारी परेशान

राजस्थान समाचार : सिरोही जिले के सरूपगंज कस्बे में रेलवे अंदर ब्रिज आरयूबी 112 से भावरी पुलिया तक निर्माणाधीन सड़क से ग्रामीण और व्यापारी पिछले पंद्रह दिनों से परेशान हैं। दीपावली के सीजन में व्यापार प्रभावित हो रहा है, क्योंकि आवागमन बंद रहने से दुकानदारों का काम ठप्प है।

राजस्थान समाचार : रेलवे ब्रिज से सुभाष सर्कल तक सड़क तो बन गई है, लेकिन लाल मिट्टी और पानी से कीचड़ फैल गया है, जिससे दुकानों और घरों में सफाई की समस्या हो रही है। सुभाष सर्कल से भावरी पुलिया तक सड़क अधूरी है और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरना पड़ रहा है।

दो दिन पहले सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया। अधिशासि अभियंता रमेश परिहार ने आश्वासन दिया कि चार दिन में सड़क का कार्य पूर्ण कर आवागमन सुचारू कर दिया जाएगा।

राजस्थान समाचार : डीग में बाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभायात्रा

डीग कस्बे में बाल्मीकि समाज ने महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा गोवर्धन गेट हरिजन बस्ती, पुराना बस स्टैंड, गणेश मंदिर और सिंहपोल गेट सहित कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी।

राजस्थान समाचार : इस शोभायात्रा में श्री गणेश, हनुमान जी, भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और महर्षि बाल्मीकि की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। महिलाएं कलश लिए और नवयुवक डीजे की धुन पर नाचते हुए यात्रा में शामिल हुए।

सैकड़ों लोग उत्साहपूर्वक भाग लेकर भक्ति और उल्लास का माहौल बनाया। शोभायात्रा को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शहर कोतवाली प्रभारी विजय मीणा और पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहे। आयोजन ने समाज में एकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया।

डीग में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस का आयोजन

राजस्थान समाचार : समाज कल्याण सप्ताह 2025 के अंतिम दिन राजकीय अंबेडकर छात्रावास, डीग में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने दिव्यांगों और महिलाओं को सुखद दांपत्य जीवन योजना, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं की पात्रता और लाभ की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि मनोज खुराना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डीग ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विशेष योग्यजन और उनके बच्चों को शिक्षित होने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि डॉ. मानसिंह और डॉ. जितेंद्र सिंह ने सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में सभी विशेष योग्यजनों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा फुट केयर किट प्रदान की गई और कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

राजस्थान में बारिश के बाद तेज ठंड का असर

राजस्थान में हाल ही में हुई बारिश के बाद अचानक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया और सुबह-सुबह सड़कों पर ठंड का असर देखा गया।

राजस्थान समाचार : चारों ओर घना कोहरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से वाहन चलाने में मजबूरी रही। मौसम में आई यह गिरावट लोगों के लिए आश्चर्य और परेशानी दोनों लेकर आई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद हवा और नमी के कारण अचानक ठंड बढ़ गई, जिससे कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है। आमजन ने बताया कि इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी जरूरी है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article