Friday, July 18, 2025

Rajasthan: वरिष्ठ नागरिक करेंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा, मकराना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

Rajasthan: राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के बाद कई जिलों में हिंदी माध्यम के स्कूल ही नहीं बचे थे। इससे हिंदी माध्यम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अब जिन स्कूल परिसरों में अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूल संचालित हैं, वहां हिंदी माध्यम का स्कूल भी शुरू किया जाएगा। शिक्षा विभाग के नए निर्णय के तहत अब स्कूल दो पारी में संचालित होंगे।

पहली पारी में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं चलेंगी, जबकि दूसरी पारी में उसी परिसर में हिंदी माध्यम की पढ़ाई होगी। इससे हिंदी माध्यम के छात्रों को अपने क्षेत्र में ही शिक्षा का अवसर मिल सकेगा और उन्हें दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।

Rajasthan: AC ट्रेन और हवाई जहाज में करेंगे मुफ्त तीर्थ यात्रा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान सरकार प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवा रही है। पहले सिर्फ 35 हजार नागरिक ही मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकते थे लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के रुझान को देखते हुए संख्या को बढा दिया है।

अब हर वर्ष 56 हजार वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्चे पर मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। 50,000 वरिष्ठ नागरिक ट्रेन में जबकि 6 हजार वरिष्ठ नागरिक हवाई जहाज के जरिए देव दर्शन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत मुफ्त तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त से पहले तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुफ्त तीर्थ यात्रा के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ले जाने वाली ट्रेन को राजस्थान संस्कृति की थीम पर सजाया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री ने अपनी विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा

उपमुख्यमंत्री और विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के अंबाबाड़ी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जेडीए सचिव निशांत जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री ने अंबाबाड़ी नाले से सटे क्षेत्र का मुआयना करते हुए कचरा निस्तारण और सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता है, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर जनसुविधाएं मिल सकें।

दिया कुमारी ने नाले में जमा जलकुंभी और गंदगी को तत्काल हटाने और वहां वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया, उनके सुझाव सुने और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

शिक्षा के मंदिर में शिक्षक दो साल से कर रहा था गंदा काम

चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक घिनौनी करतूत ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। आरोपी शिक्षक दो साल से छात्राओं को अश्लील मैसेज कर शोषण कर रहा था। एक छात्रा ने छुपकर शिक्षक का वीडियो बना कर अपने परिजनों को दिखाया तब जाकर आरोपी के कारनामे की पोल खुली।

परिजनों ने जिला कलक्टर को शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दी। आरोपी वरिष्ठ शिक्षक स्कूल की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर शिकार बना रहा था। हालांकि छात्राओं ने पहले तो अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया जिसके चलते आरोपी की हरकतें दिनों दिन बढ़ने लगी।

एक छात्रा ने आरोपी का छुपकर वीडियो बनाया और अपने परिजनों को दिखाया तब जाकर शिक्षक की करतूत उजागर हुई।

कोटा के बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष

कोटा जिले का रामगंज मंडी इलाका पूरा बाढ़ ग्रस्त हो रहा है। रात की बारिश के बाद इलाके में बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रामगंज मंडी बाढ़ ग्रस्त प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है और वहां के हालात का जायजा लिया है।

बिरला ने रामगंजमंडी के कुदायला गांव में ट्रैक्टर पर बैठकर जायजा लिया है। अधिकारियों को पानी निकासी और आने वाले सालों में बाढ़ ना आए इसको लेकर फ्लड डायवर्ट प्लान बनाने की निर्देश दिए हैं।

इधर, शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने जिला कलेक्टर को अतिवृष्टि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य के युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए है। रामगंजमंडी के यादव बस्ती,बैरवा बस्ती,नीमाना,धूनिया, रावली में जलभराव के कारण आम जन जीवन प्रभावित हुआ हैं।

भारी बारिश से बिगड़े हालात का जायज़ा लेने पहुंचे शिक्षा मंत्री

राजस्थान के पूर्वी जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों को हो रही परेशानी जानने और राहत कार्यों का जायजा लेने कोटा शहर पहुंचे.

जहां उन्होंने रामगंजमंडी और सुकेत क्षेत्र के लोगों से वहां बिगड़ते हालातों की जानकारी ली. कोटा के रामगंजमंडी सुकेत क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है. हालात ऐसे है कि गांवों और कस्बों में जलभराव होने लगा है जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

लोगों को रोजमर्रा के कामों को करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसें पानी में पैदल चलकर मंत्री मदन दिलावर ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

मकराना में मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे

राजस्थान के नागौर जिले के मकराना में एक मालगाड़ी के छह डब्बे पटरी से उतरने की सनसनीखेज घटना ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया. यह हादसा गच्छीपुरा से मकराना की ओर आ रही मालगाड़ी के साथ गच्छीपुरा आउटडोर के पास हुआ.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना का कारण तकनीकी खराबी मानी जा रही है. रेलवे के अधिकारी और मेड़ता से दुर्घटना राहत वाहन तुरंत मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी.

सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जयपुर की तरफ जा रही लीलण एक्सप्रेस को डेगाना और मरुधर एक्सप्रेस को जालसू स्टेशन पर रोका गया है.

बागोड़ा में भाजपा मंडल का वृक्षारोपण कार्यक्रम

जालोर जिले के बागोड़ा में भाजपा मंडल द्वारा वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रपाल गोशाला प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और पौधारोपण को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य था।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष गंगाराम माली ने किया, जिन्होंने “पौधों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण” के महत्व पर जोर दिया। गंगाराम माली ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा, “हर पौधा एक जीवन है, और इसकी रक्षा करना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।”

प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 6.80 करोड़ की स्वीकृति

बारां जिले के धार्मिक महत्व वाले अंनतरायजी प्यारेरामजी मंदिर, रामगढ़ में कृष्णाई व अन्नपूर्णा माता मंदिर और अंता के गोर्वधननाथजी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस कार्य को लेकर बारां विधायक के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप देवस्थान विभाग ने इन तीन मंदिरों के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृति है।

इन मंदिरों के जीर्णोद्धार में खासकर प्यारेरामजी मंदिर को लेकर यह एक ऐतिहासिक कदम होगा, क्योंकि लगभग 70 वर्षों बाद पहली बार इतनी बड़ी राशि मंदिर के कायाकल्प पर खर्च की जाएगी।

रामगढ़ में सीढ़ियों के ऊपर टिनशेड लगाने, लाल पत्थर से सीढ़ियों का निर्माण, पहाड़ी के ऊपर आरसीसी शेड जैसी कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रस्तावित हैं। देवस्थान विभाग ने इस परियोजना के लिए DPR बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

अब तक दर्जनों जिंदगी लील गया रेलवे क्रॉसिंग

लाडनूं और सुजानगढ़ के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर आएदिन होने वाली मौतें क्षेत्र भर में चिंता का कारण बना हुआ है। फिर एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पिछले दिनों भी सुजानगढ़ निवासी एक युवक की मौत लगभग इसी जगह ट्रेन से कट कर हुई थी।

अब तक यहां दर्जनों मौतें ट्रेन से कट कर हो चुकी, लेकिन आश्चर्य है कि रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार दोनों भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।

सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लाडनूं पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नहीं हुआ।

दौसा के टिक्कड़ हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

दौसा पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों समेत 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई सभी महिलाएं हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान की रहने वाली हैं,

जो शहर के आगरा रोड पर रोडवेज डिपो के सामने संचालित श्रीराम टिक्कड़ हाउस परिसर में अनैतिक देह व्यापार कर रही थी। पुलिस की दबिश का पता चलते ही होटल संचालक और एक अन्य दलाल मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुट गई है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article