Rajasthan: राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव ‘सहकार से समृद्धि की दिशा‘ आगे बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के पास वाटिका के दादिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों, श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए 64 मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रूपए का ऋण, श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अवसर पर ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ समारोह को संबोधित किया. पन्नाधाय, भामाशाह समेत राजस्थान की कई विभूतियों को प्रणाम करते हुए संबोधन की शुरुआत की.
Table of Contents
Rajasthan: अमित शाह ने पुलिस के लिए 100 नए वाहनों को दिखाई हरी झंडी
आज राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बड़ा आयोजन हो रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
जयपुर के पास वाटिका के दादिया गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां अमित शाह ने पुलिस के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,मुख्य सचिव सुधांश पंत,DGP राजीव शर्मा मौजूद रहे.
अमित शाह ने सहकारिता से जुड़ी स्टाल्स का अवलोकन किया. साथ ही पूर्व सांसदों से मुलाकात कर अभिवादन किया.
अमित शाह के बगल में लगी वसुंधरा राजे की कुर्सी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव के मंच पर दिलचस्प राजनीतिक तस्वीर सामने आई. मंच की सीटिंग अरेंजमेंट में साफ राजनीतिक संदेश छिपा नजर आया,
जिसमें अमित शाह के एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बिठाया गया तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए कुर्सी लगाई गई. मंच पर भजनलाल शर्मा के पास केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बैठे दिखे.
वहीं वसुंधरा राजे के समीप डिप्टी सीएम दिया कुमारी के लिए स्थान तय किया गया. यह सीटिंग अरेंजमेंट साफ तौर पर दिखाता है कि भाजपा ने अपने सियासी संतुलन को बनाए रखने की कोशिश की है.
स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप 20 शहरों में शामिल हुआ जयपुर
स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान ने इस बार अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधर किया है। प्रदेश का डूंगरपुर जहां देशभर के 20 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सुपर लीग में शामिल हुआ है। वहीं, जयपुर ने अपनी रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है।
इतिहास में पहली बार जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप 20 शहरों में शामिल हुए हैं। नगर निगम ग्रेटर को देशभर में 16वीं रैंक मिली है। नगर निगम हेरिटेज को देशभर में 20वीं रैंक हासिल हुई है। जयपुर के दोनों नगर निगम को 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में यह सम्मान मिला है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 16रैंक हासिल करने वाले जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 3 स्टार रेटिंग दी गई है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान से प्रतिनिधि मंत्री झाबर सिंह खर्रा को अवॉर्ड से नवाजा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
प्लॉट में भरे बरसाती पानी में डूबे अब तक 3 मासूम
पाली में एक मोहल्ले में भरे बरसाती के कारण 3 लोगों की जान चली गई। इसको लेकर पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी और क्षेत्रवासियों ने अम्बेडकर नगर में भरे बरसाती पानी की निकासी की प्रशासन से मांग की। उनका कहना है कि ऐसी ही स्थिति रही तो वार्ड में और लोगों की जान जा सकती है।
मामले में पूर्व पार्षद मोहित सोलंकी का कहना है कि बरसाती ने अम्बेडकर नगर में 3 दिन में तीन मौत हो चुकी है। प्रशासन को चाहिए कि यहां का दौरा करे और बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था करें जिससे यहां और किसी की जान न जाए।
“कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय”- पूर्व सीएम अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य की भाजपा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला है. गहलोत ने ने अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि शाह आ रहे हैं तो जनता को बताएं कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा.
उस परिवार के साथ जो हुआ, उसके बाद जो चुप्पी रही, वह सवालों के घेरे में है. गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार पूरी तरह नाकारा और निकम्मी साबित हुई है. वही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर भी मीडिया से रूबरू हुए।
बीकानेर में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप
जिले के महाजन इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे मिले दो जिंदा बम को डिफ्यूज किया गया. ये बम करीब तीन महीने पहले राजमार्ग संख्या 62 के पास नहर किनारे पाए गए थे. स्थानीय पुलिस ने इन बमों को सुरक्षित स्थान पर रखवाकर सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दे दी थी.
इसके बाद तय समय पर आज सेना की टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज किया. सेना की बम निरोधक टीम, जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल मोनिका जॉर्ज कर रही थीं. उन्होंने पूरी सावधानी से दोनों बमों को निष्क्रिय किया.
टीम ने नहर के किनारे खड्डा खोदकर बम डिफ्यूज करने की प्रक्रिया पूरी की. बम डिफ्यूज के दौरान राजमार्ग संख्या 62 पर सुरक्षा के लिहाज से करीब 10 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न हो.
नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में गई चार जिंदगियां
अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर कार पलट गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कार सवार श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए निकले थे।
हादसा अजमेर के मांगलियावास इलाके में बुधवार रात करीब सवा दो बजे हुआ। मरने वाले सभी लोग एक ही गांव के थे। हादसे की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद चार युवकों को मृत घोषित कर दिया. सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि हादसे की निष्पक्ष जांच के लिए मांगलियावास थाना पुलिस को शिकायत सौंपी जा रही है.
पुराने खान में नहाते समय युवक डूबा, शव दूसरे दिन बरामद
बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके में स्थित एक पुराने खान में नहाने गए कुंदन सिंह का पैर फिसल जाने से वह पानी में डूब गए। यह घटना कल दोपहर के समय हुई। सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को मामले की जानकारी दी गई।
आज दूसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम ने पूरे इलाके में खोजबीन की और आखिरकार युवक का शव बरामद किया।
शव को बरामद करने के बाद तालेड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। यह घटना पूरे गांव में दुख का कारण बनी है, और स्थानीय लोग इस पर गहरी शोक व्यक्त कर रहे हैं।
सचिन पायलट CM चेहरा हुए तब भी टोंक से हारेंगे चुनाव
राजस्थान की राजनीति में एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पूर्व मंत्री और 5 बार विधायक रह चुके सुरेंद्र व्यास ने अपनी हाल ही में प्रकाशित किताब ‘एक विफल राजनीतिक यात्रा’ में बड़ा दावा किया है.
व्यास ने अपनी किताब में सचिन पायलट के भविष्य पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि यदि 2028 में पायलट मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होकर भी टोंक से चुनाव लड़ते हैं, तो उनकी हार तय है. उनका कहना है कि पायलट टोंक में मुस्लिम उम्मीदवार को आगे नहीं आने देना चाहते,
ताकि अपने गुर्जर वोट बैंक की सीटों को सुरक्षित रख सकें.व्यास ने गहलोत-पायलट विवाद पर भी चर्चा की है और कहा है कि पायलट का सरकार को अस्थिर करने का प्रयास गलत था, लेकिन उन्होंने भाषा में संयम बरता. जबकि गहलोत ने एक परिपक्व नेता होते हुए भी ‘निकम्मा-नकारा’ जैसी भाषा का प्रयोग किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण था.
बसवा उपखंड की पाड़ला स्कूल में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
बांदीकुई की बसवा उपखंड की ग्राम पंचायत पाड़ला स्थित सीनियर सैकंडरी स्कूल में आज “हरियालो राजस्थान” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की नव नियुक्त प्रिंसिपल शशि बाला ने गांव के प्रबुद्धजनों एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने शशि बाला का माला और शॉल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच बी.एल. नागर ने ग्रामीणों और स्कूली बच्चों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में वार्ड मेंबर भागचंद नेताजी, गोपाल गुर्जर, नत्थु बैरवा, मोहर सिंह गुर्जर, सतवीर लांगड़ी, रामस्वरूप बैरवा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।