Monday, January 12, 2026

राजस्थान समाचार: पढ़िए राजस्थान कि मुख्य ख़बरें

राजस्थान समाचार:

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा के बेहतर अवसरों की राह खुल रही है. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू हुआ है. यह एमओयू स्वास्थ्य सेवाओं, अनुसंधान, क्षमता निर्माण एवं चिकित्सा शिक्षा के विकास को नई दिशा देगा.

राजस्थान और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग होगा. चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक स्तर पर लाभ जोड़ते हुए प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में मील का पत्थर साबित होगा.

एमओयू स्नातक एवं स्नातकोत्तर शैक्षिक कार्यक्रमों का सह-विकास साझा शिक्षण एवं संयुक्त कार्य प्रणाली को बढ़ावा देगा. इसके माध्यम से गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण में सहयोग मिलेगा.

यह एमओयू दोनों पक्षों को स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन, अनुसंधान को बढ़ावा देने वैश्विक स्तर पर चिकित्सा शिक्षा के मानकों को मजबूत बनाने में सहयोग करेगा.

अंता उपचुनाव के दौरान 8 दिन तक डटी रहीं वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को अंता विधानसभा उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए 8 दिनों तक लगातार चुनाव प्रचार करती रहीं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दो रोड शो भी किए.

अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिकी हैं. हालांकि इससे पहले राजे एक वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.

ये 8 दिन बारां की राजनीति के लिए बेहद अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि पूर्व सीएम ने न केवल बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया, बल्कि पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने के लिए वन-टू-वन मुलाकातें भी कीं.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भारत-पाक सीमा बाड़मेर में हाई अलर्ट

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद पश्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. पाकिस्तान सीमा से सटा होने के कारण बाड़मेर जिला बेहद संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने जिलेभर में और अंतरराष्ट्रीय भारत पाक बॉर्डर पर चौकसी और बढ़ा दी है.

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ठिकानों भी सुरक्षा बढ़ा दी है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. तेल गैस उत्खनन क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और धार्मिक स्थलों पर लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है. रेलवे प्लेटफॉर्म, ट्रेनों, पार्सल रूम और यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही.

अंता में उपचुनाव की वोटिंग के बाद BJP ने कराया ‘सर्वे’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अंता विधानसभा उपचुनाव के मतदान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

राठौड़ ने मुख्यमंत्री को मतदान के बाद की ग्राउंड रिपोर्ट, बूथ-वाइज वोटिंग पैटर्न और मतदाताओं की प्रतिक्रिया से अवगत कराया. राठौड़ ने बताया कि अंता उपचुनाव में सत्ता और संगठन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला.

मंत्रियों, विधायकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक समन्वय बनाकर काम किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और उनके माइक्रो मैनेजमेंट का प्रभाव पूरे चुनाव अभियान में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया. प्रशासनिक स्तर पर भी समन्वय बेहतर रहा जिससे मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.

मुख्य सचिव गए दिल्ली, अब भजनलाल सरकार कैबिनेट की बारी!

राजस्थान में सत्ता, संगठन और प्रशासन के शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद इन बदलावों को अंतिम रूप दिया जाना तय माना जा रहा है.

एक तरफ मुख्य सचिव सुधांशु पंत के दिल्ली ट्रांसफर आदेश ने नए प्रशासनिक मुखिया की तलाश शुरू कर दी है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की टीम में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं.

यह पूरा घटनाक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है, जिसे भाजपा आलाकमान जनता के बीच नई ऊर्जा और नई टीम के साथ उतरने के संदेश के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है.

राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा मंत्रिमंडल पुनर्गठन की है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व का मानना है कि अगले साल होने वाले पंचायत और निकाय चुनावों से पहले सरकार की टीम को मजबूत और संतुलित किया जाए. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या राजस्थान में गुजरात मॉडल अपनाया जाएगा?

समय से पहले प्रदेश में सर्दी ने दी दस्तक

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। इस बार ठंड ने सामान्य से पहले दस्तक दे दी है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

मौसम केंद्र जयपुर की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह की सर्दी बनी रहेगी। विभाग ने सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन के लिए शीतलहर (कोल्ड वेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। इस बार ठंड ने सामान्य से पहले दस्तक दे दी है। कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।

मौसम केंद्र जयपुर की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह की सर्दी बनी रहेगी। विभाग ने सीकर में चार दिन और टोंक में एक दिन के लिए शीतलहर (कोल्ड वेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धरम पाजी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। बीते तीन-चार दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र को सुबह करीब 7 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। उन्हें एक एम्बुलेंस के जरिए घर ले जाया गया, जबकि उनके बेटे बॉबी देओल पीछे-पीछे अपनी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे।

अस्पताल के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग की गई थी, जो धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद हटा दी गई। जानकारी के अनुसार, अब उनका इलाज और देखभाल घर पर ही जारी रहेगी।

धरम पाजी की तबीयत को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनके प्रशंसक और परिवारजन काफी चिंतित थे। अस्पताल में भी लगातार उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ था।

जोधपुर में रात को गूंजा तेज धमाका, सहम गए लोग

जोधपुर शहर के मंडोर क्षेत्र में रात तेज धमाके की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ था।

लोगों का कहना है कि रात करीब 8 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसकी गूंज लगभग 5 किलोमीटर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे।

लोगों की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त की, लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह धमाका सोनिक बूम की वजह से हुआ था।

दरअसल जब फाइटर जेट हवा में ध्वनि की गति से तेज उड़ता है, तो सोनिक बूम पैदा होता है। ऐसे में जब लड़ाकू विमान एयर बैरियर तोड़ता है तो इस तरह की विस्फोटक जैसी आवाज निकलती है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि धमाका सोनिक बूम की वजह से हुआ था या फिर कोई और कारण था।

दिल्ली ब्लास्ट के पीछे की ताकतों को नहीं मिलेगा बचाव : शेखावत

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के पीछे जो भी ताकतें हैं — चाहे वे देश के भीतर हों या बाहर — उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

शेखावत अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान दिल्ली स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर हरियाणा, गुजरात और दिल्ली तक जिस तरह के एक बड़े नेटवर्क के संकेत मिले हैं, उस पर विस्तृत जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई ठोस टिप्पणी की जानी चाहिए, पर यह निश्चित रूप से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। अनेक लोगों के हताहत होने की सूचना है, जो बेहद दुखद है।”

राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंचीं अमायरा के घर

जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर जान गंवाने वाली 9 साल की छात्रा अमायरा की मौत का मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तूल पकड़ चुका है.

इस दर्दनाक घटना के बाद, जहां एक ओर राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अमायरा के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सीधे मुरलीपुरा स्थित अमायरा के घर पहुंचीं. दिया कुमारी ने अमायरा के परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया. परिवार ने उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी पीड़ा और स्कूल प्रबंधन के रवैये को लेकर अपनी शिकायतें रखीं.

भावुक माहौल में दिया कुमारी ने न सिर्फ उनके आंसू पोंछे, बल्कि यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में हर संभव मदद करेगी .

दुर्घटनाओं पर लगेगी रोक, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में 4 से 18 नवम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में हर रोज प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अब तक बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. विभाग द्वारा 9 नवम्बर तक कुल 10,604 वाहनों के चालान किए गए हैं.

इनमें मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग के 707 चालान, मालवाहक वाहनों में यात्री मिलने पर 260 चालान और अन्य नियमों के उल्लंघन पर 7035 चालान शामिल हैं.

इसी प्रकार यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर 125 बसों, छत पर सामान रख संचालन करने पर 25 बसों और अन्य उल्लंघनों पर 1233 चालान किए गए हैं. विभाग ने 264 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए, जबकि 59 वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article