Friday, April 4, 2025

Rajasthan: जान्हवी के लूटे गहने, गला रेतकर की निर्मम हत्या

Rajasthan: राजस्थान से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए एक 12 साल की बच्ची की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी है और उसके नाक-कान के गहने लूटकर फरार हो गए। घटना के समय घर में कोई और नहीं था, जिससे बदमाशों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। जब परिजन घर को लौटे तो बच्ची का शव रसोई में खून से लथपथ हालत में मिला, जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan: रसोई में खून से लथपथ मिली बच्ची

घटना बांसवाड़ा जिले के पालोदा गांव का है। जहां लालजी पाटीदार की बेटी जाह्नवी चौथी कक्षा की छात्रा थी। रविवार सुबह 5 बजे माता-पिता, बड़ी बहन और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर काम करने के लिए गए थे। घर में जाह्नवी और उसका 5 साल का छोटा भाई ही थे। सुबह 7 बजे मां कुछ देर के लिए घर लौटी और नाश्ता बनाने के बाद छोटे बेटे को साथ लेकर वापस खेत चली गई। इस दौरान जाह्नवी घर पर अकेली थी।

मासूम के लूटे गहने

सुबह करीब 10:30 बजे जब परिवार खेत से लौटा तो उन्होंने जाह्नवी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रसोई में जाने पर बच्ची का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। परिजनों ने देखा कि जाह्नवी के नाक और कान के गहने गायब थे। घर के ऊपर वाले कमरे में एक बक्सा खुला मिला, लेकिन अन्य कोई सामान चोरी नहीं हुआ। इससे साफ था कि बदमाशों ने जब नकदी या अन्य कीमती सामान नहीं पाया, तो बच्ची के गहने लूटने के लिए उसकी हत्या कर दी।

पुलिस कर रही मामले की

बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। सूचना पर लोहारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बांसवाड़ा से फोरेंसिक टीम और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) सुदर्शन पालीवाल भी जांच के लिए पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की।

बच्ची की निर्मम हत्या से लोगों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए नारेबाजी की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि वारदात सुबह 9 से 10 बजे के बीच हुई जब सभी खेत पर थे।

यह भी पढ़े: Kunal Kamra के 5 विवादित बयान जिन्होंने देश में मचाया बवाल

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article