Monday, September 8, 2025

Rajasthan: 8 वर्षीय मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत, गंदगी देख भड़के ऊर्जा मंत्री

Rajasthan: सीकर जिले के लोसल स्थित प्रज्वलित सांगलिया धूणी में बाबा लक्कड़ दास महाराज का वार्षिक लक्खी मेला भव्य रूप से आयोजित हुआ। भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा पर लगे इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सांगलिया धूणी पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल भजन संध्या से हुआ। ओमप्रकाश जाना, रामोतार-सुरेंद्र मारवाड़ी, सीमा राजकुमार स्वामी सहित कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

मेले में समाधि पूजन, महाआरती और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा परिसर गूंज उठा। बच्चों के लिए बड़े-बड़े झूले और हजारों दुकानों से मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। साधु-संतों और भक्तों ने बाबा की धूणी पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।

Rajasthan: 8 वर्षीय मासूम की डूबने से दर्दनाक मौत

नागौर जिले के खींवसर उपखंड के भेड़ गांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बकरियां चराने गई 8 वर्षीय मासूम सरोज कंवर का पैर फिसल गया और वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।

बच्ची के साथ गई अन्य बच्चियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद गांव के लोग व पांचोड़ी पुलिस मौके पर पहुंचे। नागौर से SDRF टीम बुलाई गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम का शव बाहर निकाला गया। शव को खींवसर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

मांगरोल डोल मेले की अव्यवस्थाओं से लोग खफा

बारां जिले के मांगरोल कस्बे में आयोजित डोल मेले में इस बार अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने शिकायत की कि प्रशासन द्वारा रात्रिकालीन कार्यक्रमों में भजन संध्या व कवि सम्मेलन तो रखे गए, लेकिन इनमें कोई बड़े कलाकार शामिल नहीं हुए।

इससे पंडाल खाली पड़े रहे और भीड़ मेले में टिक नहीं पाई। दुकानदारों का कहना है कि हर साल आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों के कारण मैदान खचाखच भरता था, जिससे बिक्री भी अच्छी होती थी, लेकिन इस बार उसे हटा दिया गया।

करीब 15 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद मेले में उत्साह और भीड़ का रंग फीका नजर आया। दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि नुकसान की भरपाई के लिए मेले की अवधि बढ़ाई जाए।

सांगोद में अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन जुलूस

कोटा जिले के सांगोद व कनवास उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिमाओं के पूजन और शोभायात्राओं में उमड़ पड़ी।

गांव-गांव में विघ्नहर्ता की झांकियां सजाई गईं और भजनों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया। विसर्जन के लिए गणपति प्रतिमाओं को गाजे-बाजे और जयकारों के साथ परवन नदी व खदानों तक ले जाया गया।

शोभायात्रा में महिलाएं और पुरुष नाचते-गाते आगे बढ़े। ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से नगर गुंजायमान रहा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने सभी थाना प्रभारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए थे।

सांगोद में गंदगी देख भड़के ऊर्जा मंत्री नागर

कोटा जिले के सांगोद दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री हेमाराम नागर नगर की अव्यवस्थाओं पर भड़क उठे। शहर में गंदगी देखकर उन्होंने नगरपालिका अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और चेतावनी दी कि आगे यदि गंदगी नजर आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खाली प्लॉटों में कचरा फेंकने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लॉट मालिकों को नोटिस जारी कर जाली लगाने के लिए बाध्य करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने पर्ची काउंटर बढ़ाने के आदेश दिए।

साथ ही, एक साल से बंद सामुदायिक शौचालय को तोड़कर आधुनिक स्वरूप में बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान की तैयारी पर भी जोर दिया। मौके पर उपखंड स्तरीय कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजगढ़-रैणी में पत्रकार संघ की उपशाखा का शपथ ग्रहण

जयपुर जिले की विराटनगर तहसील के राजगढ़ कस्बे के जी.एस. पब्लिक स्कूल में श्रमजीवी पत्रकार संघ की उपशाखा राजगढ़-रैणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मांगेलाल मीना मौजूद रहे,

जबकि अध्यक्षता रैणी प्रधान मीरा मीना ने की। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। इस अवसर पर पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठी।

विधायक मीना ने निष्पक्ष पत्रकारिता को लोकतंत्र की आधारशिला बताते हुए संगठन के लिए भूमि आवंटन का आश्वासन दिया। समारोह में समाजसेवी, सरपंच, लायंस क्लब पदाधिकारी,

विभिन्न सामाजिक संगठनों और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और अंत में सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ।

सिंघाना वार्ड 2 में जलभराव से ग्रामीण परेशान

झुंझुनूं जिले के सिंघाना कस्बे के बनवास वार्ड नंबर 2 चौधरी कॉलोनी में जलभराव और कीचड़ की समस्या ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

स्थिति इतनी गंभीर है कि दिव्यांग अशोक कुमार पिछले दो महीने से अपने घर में ही कैद हैं। व्हीलचेयर से बाहर निकलना संभव नहीं है और खाने-पीने का सामान लाने में भी दिक्कत हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका और ग्राम पंचायत जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर पल्ला झाड़ रही हैं। गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है,

जिससे बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा।

घोसुंडा बांध लबालब, कलेक्टर ने गेट खोले

चित्तौड़गढ़ जिले में लगातार हुई अच्छी बरसात के बाद प्रमुख जलाशयों में पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। शहर को पेयजल आपूर्ति देने वाला घोसुंडा बांध लबालब हो गया।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पूजा-अर्चना के बाद बांध के गेट नंबर 5 और 6 को 30-30 सेंटीमीटर खोल दिया। गेट खोलने से पहले सायरन बजाकर ग्रामीणों को अलर्ट किया गया।

वहीं जिले के अन्य जलाशयों में भी पानी की आवक जारी है। विशेषकर गंभीरी बांध में जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब जिले में पेयजल संकट की कोई चिंता नहीं रहेगी। इस अवसर पर प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।

नाबालिग से मोटरसाइकिल पर स्टंट करवाने वाला पिता गिरफ्तार

सीकर जिले की जाजोद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्ची से मोटरसाइकिल पर स्टंट करवा कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पिता को गिरफ्तार किया। आरोपी मुकेश कुमार यादव को पुलिस ने शांति भंग में पकड़ा।

जाजोद थानाधिकारी गिरधारीलाल दिगवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर वायरल वीडियो हटवाया। एएसआई भागीरथ मल के नेतृत्व में गठित टीम में महेश कुमार व नरेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

थानाधिकारी ने लोगों से अपील की कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें, वरना जरा सी गलती बड़ा हादसा बन सकती है।

पाली में गणेश विसर्जन हादसा, बांडी नदी में युवक बहे

पाली जिले में गणेश विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के तीसरे दिन इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक विजय सिंह का शव बरामद कर लिया गया। मृतक का शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

शनिवार को बांडी नदी में विसर्जन के समय दो युवक तेज बहाव में बह गए थे। घटना ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में हुई थी। हादसे के बाद से परिजन और ग्रामीण नदी किनारे जुटे हुए हैं।

प्रशासन और SDRF की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन दूसरे युवक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दूसरे युवक की तलाश हर हाल में पूरी की जाएगी और घटना की पूरी जांच होगी।

SDRF जवान को बांडी नदी में सांप ने काटा

पाली जिले की बांडी नदी में गणेश विसर्जन हादसे के बाद लापता युवक की तलाश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। SDRF टीम के जवान रामकिशोर को सर्च ऑपरेशन के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया।

घटना के तुरंत बाद जवान अचेत हो गए, जिसके बाद उन्हें साथियों ने तुरंत बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है और इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं, नदी में अब भी लापता युवक की तलाश जारी है। इस हादसे से SDRF टीम के अन्य सदस्यों और परिजनों में भी चिंता का माहौल है।

स्कूल का बरामदा गिरा, बड़ा हादसा टला

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऐचैर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। विद्यालय का बरामदा अचानक ढह गया। गनीमत रही कि उस समय बच्चे कक्षाओं में मौजूद नहीं थे, क्योंकि स्कूल खुलने में कुछ ही मिनट बाकी थे।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि विद्यालय भवन लंबे समय से क्षतिग्रस्त है, बावजूद इसके प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बरामदा गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

साथ ही लोगों ने जल्द से जल्द भवन की मरम्मत कराने की मांग उठाई। उधर, लगातार बारिश से बनास नदी उफान पर है और कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है ।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article