Saturday, November 1, 2025

राजस्थान बुलेटिन: सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बनास नदी पर फंसी बस

राजस्थान बुलेटिन: राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित की रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अलवर जिले की रैणी पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दौड़ का शुभारंभ थाना परिसर से हुआ और प्रतिभागी बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार से लौटकर दौड़ पूरी की। इस दौड़ का नेतृत्व थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने किया।

कार्यक्रम में थाना स्टाफ, CLG सदस्य, पुलिस मित्र, वकील और अन्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुलिस कर्मियों ने हाथों में बैनर लेकर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्रीय एकता बनाए रखें” के नारों के साथ दौड़ पूरी की।

थानाधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाया जाने वाला यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली।

राजस्थान बुलेटिन: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

जिले के 30 पुलिस थानों पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ और सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

विशेष रूप से सदर थाना और कोतवाली थाना पुलिस की ओर से भी दौड़ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शहीद स्मारक और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने दुर्ग जोरला पोल से हरी झंडी दिखाकर की।

कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।

कुचामन सिटी में ‘रन फॉर यूनिटी 2025’ का हुआ भव्य आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को राजस्थान पुलिस के साथ “रन फॉर यूनिटी 2025” का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ का शुभारंभ पुलिस थाना कुचामन सिटी से किया गया, जो अग्रसेन द्वार (कुचामन गेट) तक आयोजित हुई।

कार्यक्रम में कुचामन उपखंड अधिकारी, नगर परिषद सभापति, एडिशनल एसपी, डिप्टी सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और नागरिक शामिल हुए।

 कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।

बनास नदी की रपट में फंसी यात्रियों से भरी बस

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में एक बार फिर बनास नदी का तेज बहाव ख़तरनाक साबित हुआ। हाल ही में हुई बारिश और बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी उफान पर है।

इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ जाने वाले रास्ते पर स्थित देवली रपट पर पानी बढ़ गया, जिसके कारण बीती शाम से ही आवाजाही बंद कर दी गई थी।

आवागमन बंद होने के बावजूद, एक निजी बस चालक ने घोर लापरवाही दिखाते हुए बीती रात करीब 35 यात्रियों से भरी बस को पानी के बहाव में रपट पर उतार दिया।

बस के अचानक रुकने और चारों तरफ तेज बहाव देखने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

उन्होंने जेसीबी, ट्रैक्टर और डंफर की सहायता से बस में फंसे हुए सभी 35 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर में “एकता मार्च” एवं “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर काना राम ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया।

यह मार्च और दौड़ कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर सर्किल, पुरानी ट्रक यूनियन मार्ग होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर संपन्न हुई।

आयोजन में अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम से पूर्व जिला कलक्टर काना राम ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, दीप प्रज्वलित किया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर धंबोला पुलिस की ‘रन फॉर यूनिटी’

देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर धंबोला पुलिस की ओर से शनिवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सीमलवाड़ा कस्बे में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में पुलिस जवानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आमजन ने भाग लिया।

यह दौड़ पंचायत समिति सीमलवाड़ा कार्यालय से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए विश्वनाथ महादेव मंदिर तक संपन्न हुई।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम के दौरान लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद किया गया।

अलवर में सरदार पटेल जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अलवर पुलिस की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।

यह दौड़ जय पलटन से प्रारंभ होकर पुलिस लाइन तक संपन्न हुई।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडिशनल एसपी शरणं कांबले सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और व्यापारी वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आयोजन का उद्देश्य देशभर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों के साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अद्भुत जज़्बा प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने कहा कि “सरदार पटेल के लौह संकल्प और देश की एकता के प्रति समर्पण से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

सांगोद थाने पर एसपी सुजीत शंकर की जनसुनवाई

कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने सांगोद थाना परिसर में जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं।

जनसुनवाई में सर्किल क्षेत्र के कई लोगों ने लिखित शिकायतें और परिवाद प्रस्तुत किए।

इस दौरान खड़िया सहकारी समिति में हुए लगभग 70 लाख रुपये के गबन मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने पर,

एसपी ने बपावर थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर कुछ लोगों ने पुलिस के व्यवहार को लेकर भी शिकायतें कीं,

जिस पर एसपी सुजीत शंकर ने भरोसा दिलाया कि “पुलिस व्यवस्था और जनसंपर्क में लगातार सुधार किया जाएगा।”

इसके अलावा देवली ग्राम पंचायत की महिला सरपंच द्वारा प्रस्तुत परिवाद पर भी एसपी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश जारी किए।

वहीं कुंदनपुर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन की शिकायत पर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए।

सरदार पटेल जयंती पर एकता दौड़ का आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निंबी जोधा थाना परिसर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह प्रेरणादायक आयोजन देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित था। थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।

यह दौड़ निंबी जोधा पुलिस थाना परिसर से आरंभ होकर मालगांव रोड तक पहुँची। वहाँ सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, ग्राम रक्षक, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक और सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूरे आयोजन स्थल पर देशभक्ति गीतों और एकता के नारों से माहौल गूंज उठा। थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने कहा कि “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया।

हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाना चाहिए।”

बौंली में रन फॉर यूनिटी मैराथन का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बौंली में “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया।

यह आयोजन देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। मैराथन का शुभारंभ सुबह 7 बजे थाना परिसर से हुआ।

यह दौड़ पंचायत समिति मार्ग से होती हुई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक संपन्न हुई।

आयोजन से पूर्व थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

मैराथन में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और एकता का माहौल देखने को मिला। थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने कहा कि “सरदार पटेल ने भारत को एक सूत्र में बाँधा।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article