Wednesday, December 17, 2025

राजस्थान बुलेटिन: पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान बुलेटिन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर पत्नी के साथ गौ माता की पूजा-अर्चना की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने गौ सेवा और आराधना को भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा बताते हुए प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की मंगलकामना की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि सर्वसुखदायिनी गौ माता की आराधना के पावन पर्व गोपाष्टमी पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक

गौ माता के विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जन-जन के कल्याण की प्रार्थना की।

राजस्थान बुलेटिन: गोपाष्टमी पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की गौपूजा

गोपाष्टमी के पावन अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को अलवर रेलवे स्टेशन स्थित सार्वजनिक गौशाला में पहुंचकर गौपूजा और आरती की।

इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और चना खिलाकर शुभकामनाएं दीं तथा गौसेवा और संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति, आस्था और अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है। गोपाष्टमी का पर्व हमें गौमाता की सेवा, संवेदना और संरक्षण का संदेश देता है।

गौशाला समिति के संरक्षक अजय अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विशेष पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पुष्कर मेले में किया ध्वजारोहण

राजस्थान के पुष्कर में 30 अक्टूबर यानि आज से पुष्कर मेले का आगाज हुआ। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की और ध्वाजारोहण कर मेले की शुरुआत की।

यह मेला 30 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन धार्मिक, सांस्कृतिक और ग्रामीण खेलकूद के विविध आयोजन होंगे।

31 अक्टूबर को लोक खेलों और ऊंट प्रतियोगिताओं का दिन रहेगा।

लंगड़ी टांग, सतोलिया और गिल्ली डंडा जैसे देसी खेल स्थानीय और विदेशी प्रतिभागियों के बीच खेले जाएंगे।

इसके साथ ही ऊंट श्रृंगार और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता भी होगी। 1 नवंबर को अश्व नृत्य और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

सुबह स्थानीय बनाम विदेशी टीमों के बीच कबड्डी मैच खेला जाएगा, ऐसे हर दिन अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है।

अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का जनसंपर्क तेज

अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार चरम पर है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस शासनकाल के दौरान हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं के मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

मीडिया से बातचीत में प्रमोद जैन भाया ने कहा कि बीते 20 महीनों में भाजपा सरकार के कार्यकाल ने प्रदेश की स्थिति बिगाड़ दी है।

उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें तीन-तीन बार खराब हुईं, लेकिन अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला।

भाया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता से झूठे वादे और भ्रामक प्रचार करके उन्हें गुमराह किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जिन विकास कार्यों की स्वीकृति मिल चुकी थी, भाजपा सरकार ने उन्हें रोक दिया और कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया।

बीकानेर से RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल का शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।

आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को बीकानेर से अपनी राजनीतिक जमीन को और मजबूत करने का बिगुल फूंक दिया।

पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित इस महारैली को बेनीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2028 की तैयारी का सीधा ऐलान बना दिया।

‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ के नारे के साथ बेनीवाल ने साफ कर दिया कि इस बार वे सत्ता के दरवाजे पर दस्तक देने के मूड में हैं।

बीकानेर को अपने राजनीतिक कुरुक्षेत्र में बदलते हुए उन्होंने लाखों की भीड़ के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि आरएलपी अब प्रदेश की तीसरी ताकत बनने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण की बाढ़, बिगड़ी शहर की सुंदरता

श्रीमाधोपुर शहर में अवैध अतिक्रमण की बाढ़ ने नगर की सौंदर्यता और यातायात व्यवस्था दोनों को बिगाड़ कर रख दिया है।

शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक अवैध कब्जे फैल गए हैं, जिससे आमजन और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।

नगर पालिका की उदासीनता और मौन रवैये के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम सरकारी भूमि, सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

नागरिकों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से अतिक्रमण की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी कार्रवाई के संकेत तक नहीं मिले हैं।

लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे नगर पालिका किसी “ऊपरी आदेश” का इंतजार कर रही है।

भाजपा नेता ललित पंवार पर हमले से समाज में रोष

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में भाजपा नेता एवं शहर मंडल अध्यक्ष ललित पंवार पर हुए जानलेवा हमले और उन्हें जहरीला पदार्थ पिलाने की घटना को लेकर रावणा राजपूत समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है।

घटना के विरोध में गुरुवार को समाज के सैकड़ों लोग सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में समाजजनों ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया, तो समाज बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा नेता ललित पंवार पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हमला अत्यंत गंभीर मामला है,

जो अपराधियों के बेखौफ रवैये और पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है।

‘यूनिटी मार्च 150’ अभियान से गूँजा एकता का संदेश

लौह पुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “यूनिटी मार्च 150” अभियान के तहत माय भारत,

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा लायंस यूनिवर्सिटी, चिकानी, अलवर में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर शुरू किया गया यह अभियान भारत की एकता, अखंडता और सामूहिक जनभागीदारी की भावना को सशक्त करने वाला है।

भूपेंद्र यादव ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प तभी साकार होगा, जब हर नागरिक एकता की डोर से जुड़ा रहेगा।

केरोसिन गोदाम में आग, धमाकों से दहला इलाका

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना क्षेत्र की कल्लन शाह कॉलोनी में एक केरोसिन गोदाम में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।

ईदगाह के पास स्थित इस गोदाम में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का केरोसिन स्टॉक रखा हुआ था, जो अवैध रूप से सैकड़ों लीटर केरोसिन और थिनर के साथ स्टोर किया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही टंकी फटने की तेज धमाकेदार आवाज से पूरा इलाका दहल गया और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को लपेट लिया।

धमाकों की वजह से मकान की छत का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिससे आस-पास के निवासियों में दहशत फैल गई।

दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया।

रमेश रुलानिया हत्याकांड के आरोपी ने की भागने की कोशिश

रमेश रुलानिया हत्याकांड से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी गणपत गुर्जर ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी गणपत गुर्जर को पुलिस तस्दीक के लिए बावली गुड़ा क्षेत्र में ले गई थी, जहां वह मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे धर दबोचा। भागते समय पत्थरों में गिरने से गणपत घायल हो गया, जिसके बाद उसे राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया,

जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए मोबाइल और शर्ट की तस्दीक कराई जा रही थी।

इसी दौरान उसने फरार होने की कोशिश की थी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article