Wednesday, October 29, 2025

राजस्थान बुलेटिन: पढ़े राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान बुलेटिन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री आवास पर रहे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य की विकास योजनाओं,

केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति, और आने वाले महीनों में राजस्थान के लिए निवेश और बुनियादी ढांचे के विस्तार जैसे विषयों पर बात हुई।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही योजनाओं और हाल ही में लिए गए प्रशासनिक निर्णयों की जानकारी भी दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

इसके बाद 2 अगस्‍त को दिल्ली दौरे पर गए थे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

राजस्थान बुलेटिन: गोविंद गुप्ता ने संभाला ACB के डीजी का पद

राजस्थान के वरिष्ठ IPS अधिकारी गोविंद गुप्ता ने सोमवार को राजस्थान ACB के डीजी का पदभार संभाल लिया है.

राजस्थान ACB डीजी गोविंद गुप्ता ने राज्य सरकार की मंशा के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए

भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही ACB के बेड़े को और मजबूत करना पहली प्राथमिकता बताया.

ACB मुख्यालय पहुंचने पर ACB अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनकी अगवानी की.

पदभार संभालने के बाद ACB डीजी गोविंद गुप्ता ने ACB अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों और कामकाज को लेकर चर्चा की.

इस दौरान उन्होंने ACB अधिकारियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पुष्कर मेले में ऊंटों की अठखेलियों ने खींचा पर्यटकों का ध्यान

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेले में अश्व और ऊंट वंश की अठखेलियां विदेशी पर्यटकों को लुभा रही हैं।

विदेशी पर्यटक पशुओं के साथ देहाती ग्रामीण पशुपालकों की दिनचर्या की बारे में जानकारी लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। पशुपालकों के रेतीले धोरों में खाना बनाने,

उनके रहन सहन व पशुओं के खान-पान के बारे में जानकारी लेकर अपने कैमरे में यादे कैद कर रहे हैं। पुष्कर मेला देशी के साथ विदेशियों के बीच भी बहुचर्चित है।

रेतीले धोरों में ऊंट व अश्वों के रंभाने की आवाज सभी के लिए एक अलग ही अनूभूति का विस्मरण करा रही है। उधर मेले में पशुओं की खरीद फरोख्त जोरों पर जारी है।

व्यापारी पशुओं की नस्ल, कद, चाल, दांत देख कर पशुओं का मोलभाव कर रहे है।  

यूनाइटेड स्टेटस के 16 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों का दल पशु मेला देखकर काफी रोमांचित हुए।

उन्होंने बताया कि यहां उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उन्हें यहां इतना भव्य सुन्दर और भीड़भाड़ वाला दृश्य देखने को मिलेगा।

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बदलाव आया है।

जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में देर रात से सुबह तक रुक-रुक कर बारिश हुई। प्रदेश में अब मौसम बदलने लगा है.

एक ओर तापमान में गिरावट नजर आ रही है, मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन सिस्टम अब स्ट्रॉन्ग होकर डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है।

यह आज और ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर चक्रवात में बदलेगा। यह चक्रवात 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से टकराएगा।

इसके अलावा मध्य-पूर्वी अरब सागर में ​डिप्रेशन सिस्टम बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के कारण भारत के अधिकांश राज्यों में मॉइश्चर सप्लाई हो रहा है।

इनका असर राजस्थान तक आ रहा है। 30 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश का दौर चलेगा।

मौसम ने ली करवट, बूंदी में हल्की से मध्यम दर्जे बारिश शुरू

बूंदी जिले में अल सुबह से बारिश का दौर शुरू हुआ। लाखेरी, केशोरायपाटन, नैनवां, करवर और कापरेन सहित पूरे जिले में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज की गई।

इस बारिश से तापमान में गिरावट आई है और रबी की बुवाई कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है, जिससे उन्हें सिंचाई के लिए लाखों रुपए के डीजल की बचत होगी।

यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर मानसून में बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान के बाद।

इन दिनों किसान सरसों, लहसुन और अन्य रबी फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं।

दिवाली के बाद भी जयपुर में पर्यटन का उफान

राजधानी जयपुर में पर्यटन इस साल दिवाली के बाद अपने चरम पर पहुंच गया है. आमेर महल, हवामहल, जंतर मंतर, नाहरगढ़ किला,

सिसोदिया रानी का बाग और अल्बर्ट हॉल म्यूजियम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हर रोज देशी और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

राजस्थान पर्यटन विभाग के अनुसार, बीते पखवाड़े में पर्यटकों की संख्या पिछले साल की तुलना में दोगुनी दर्ज की गई है.

विशेष रूप से आसपास के राज्यों से आए देशी पर्यटक गुलाबी नगर की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

इसके अलावा, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका और जापान सहित कई देशों के विदेशी पर्यटक भी जयपुर के आकर्षणों का आनंद ले रहे हैं.

पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ती संख्या, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और राजस्थान सरकार की सक्रिय प्रचार अभियान की वजह से यह उछाल आया है. 

रोहिड़ा में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का हल्ला बोल

सिरोही जिले की रोहिड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने प्रशासक पवन राठौड़ के खिलाफ अवैध खनन और अतिक्रमण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, रोहिड़ा पंचायत के प्रशासक पवन राठौड़ ने अपनी पत्नी चेतना देवी के नाम से पीपेला गांव में करीब डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी।

ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद उन्होंने जेसीबी और डंपरों की मदद से अवैध खुदाई कर लगभग छह बीघा तक जमीन पर अतिक्रमण कर लिया।

इस मामले को लेकर पीपेला, रोहिड़ा और आस-पास के चार गांवों के ग्रामीण एकजुट होकर विरोध में उतर आए।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले प्रशासक पवन राठौड़ द्वारा किए जा रहे अवैध खनन और कब्जे को रोका जाए,

उसके बाद ही कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आगे बात की जाएगी।

जादूगर आंचल ने दिखाया खतरनाक ‘एडवेंचर विद फायर’

भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित “ब्रेक द डिप्रेशन” अभियान के तहत मशहूर जादूगर आंचल ने अपने रोमांचक कारनामे ‘एडवेंचर विद फायर’ का प्रदर्शन कर सभी को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।

इस रोमांचक शो में जादूगर आंचल को करीब 151 फीट लंबी लोहे की जंजीर से बांधा गया और उन पर 121 से अधिक ताले लगाए गए।

इसके बाद उन्हें सूखे कुएं में, जिसमें आग लगा दी गई थी, डाल दिया गया। कुछ ही सेकंडों में जादूगर आंचल आग के गुब्बार से सुरक्षित बाहर निकल आईं,

जिसे देखकर दर्शक स्तब्ध रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और

द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज जादूगर आंचल ने बताया कि यह प्रदर्शन लोगों को अवसाद (डिप्रेशन) से बाहर आने और आत्मविश्वास बढ़ाने का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया था।

बीकानेर में ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा

ट्रैफिक पुलिस का चालान काटना आम बात है, लेकिन बीकानेर में एक थ्री-व्हीलर ऑटो चालक को बिना हेलमेट वाहन चलाने का चालान काटे जाने की खबर ने सबको हैरान कर दिया।

यह चालान 10 अप्रेल 2024 को सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार की ओर से जारी किया गया और राशि थी पूरे 1,000 रुपए।

ऑटो चालक संजय आचार्य ने वाहन बेचने से पहले ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक किया, तब यह खुलासा हुआ कि उसका तो चालान हुआ पड़ा है।

वह भी हेलमेट न पहनने का। इतना ही नहीं, जो वाहन नंबर दिया गया, वह उसी के ऑटो का था।

घटना सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल गई। लोग व्यंग्य कसते हुए लिख रहे हैं, अब ऑटो चलाने के साथ-साथ हेलमेट भी जरूरी कर दो,

वरना सीट बेल्ट का भी चालान आ जाएगा। ऐसे ही एक अन्य यूजर ने लिखा बीकानेर पुलिस का नया ट्रैफिक नियम: ऑटो हेलमेट पहने, सवारी बेल्ट बांधे।

नाकाबंदी के बीच बठिंडा कोर्ट पहुंची कंगना रनौत

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत मानहानि मामले में सुनवाई के लिए बठिंडा कोर्ट पहुंची हैं। कंगना को भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया है।

किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोर्ट परिसर में नाकेबंदी कर दी गई है और आने-जाने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है।

किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए दो एसपी (अधीक्षक) के साथ एक डीएसपी भी मौके पर मौजूद हैं।  

यह मामला 2021 में हुए किसान आंदोलन से जुड़ा है।

कंगना ने बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article