राजस्थान बुलेटिन: राजस्थान में नए जिलाध्यक्षों की तैनाती के साथ ही कांग्रेस इस बार नया प्रयोग भी करने जा रही है।
इसमें नव नियुक्त जिलाध्यक्षों को तीन महीने की ‘प्रोबेशन’ अवधि पर तैनाती दी जाएगी।
इस दौरान नए जिलाध्यक्षों की फरफारमेंस का रिव्यू ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा गठित एक विशेष समिति करेगी। यह पहल ‘संगठन सृजन अभियान’ का हिस्सा है।
इसके तहत राजस्थान में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने संभावित जिला अध्यक्षों पर फीडबैक एकत्र किया।
इसके बाद बारां और झालवाड़ को छोड़कर 48 संगठनात्मक जिलों में से हर जिले के लिए 6-6 नामों का पैनल तैयार कर AICC को भेज दिया गया।
पैनल में तीन प्राथमिक और तीन आरक्षित वर्गोंसे होंगे, ताकि अगर किसी सीट पर सोशल इंजीनियरिंग के तहत निर्णय लेना हो तो उसका विकल्प भी मौजूद रहे।
राजस्थान बुलेटिन: अंता उपचुनाव में सियासी जंग हुई तेज
राजस्थान की एक मात्र उपचुनाव वाली सीट अंता में सियसी घमासान चरम पर है। आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा।
भाजपा और कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक चुके हैं। दोनों पार्टियों के संगठन सीट के माइक्रो मैनेजमेंट को लेकर अपनी-अपनी रणनीति के पैंतरे आजमा रहे हैं,
लेकिन अब यहां प्रत्याशी और पार्टियों के आगे जातियों की जाजम बिछ गई है। बीजेपी ने ने मीणा, माली और धाकड़ समाज के कार्यकर्ताओं को प्रदेशभर से बुलाया है।
वहीं कांग्रेस ने भी नामांकन रैली में अपनी ताकत दिखाते हुए इस बात के संकेत पहले ही दे दिए हैं कि इस सीट को जीतने के लिए वह हर दांव आजमाएगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने शेखावत को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा नेताओं ने विद्याधर नगर स्थित स्मृति स्थल पहुंचकर पूर्व उपराष्ट्रपति और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भैरों सिंह शेखावत की जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कि शेखावत ने राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत होकर देश व प्रदेश की मजबूती और जनसेवा के माध्यम से गरीब के उत्थान का कार्य किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से प्रेरित होकर राजस्थान में अंत्योदय योजना के माध्यम से अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सहारा देकर आगे बढ़ाने का काम किया था।
साथ ही महात्मा गांधी एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को भी आगे बढ़ाया।
प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर के निजी दौरे पर पहुंचीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा निजी दौरे पर गुरुवार को रणथंभौर पहुंचीं।
शाम की पारी में उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का आनंद लिया।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान जोन नंबर तीन और चार में भ्रमण किया, जहां उन्हें जोन नंबर चार में प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि और उसके दो शावकों के दर्शन हुए।
सफारी के बाद वे होटल शेर बाग लौटीं और वहीं रात्रि विश्राम किया। सुबह की पारी में प्रियंका गांधी वाड्रा सफारी के लिए नहीं गईं और होटल में ही विश्राम किया।
वहीं उनके साथ रणथंभौर आए उनके बेटे और बेटी ने सुबह की सफारी में हिस्सा लिया और बाघिन रिद्धि के शावकों की अठखेलियां देखीं।
धूमधाम से मनाया गया डॉ. सतीश पूनिया का जन्मदिन
हरियाणा के प्रदेश प्रभारी एवं राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर वे सपरिवार डीग के पूंछरी का लौठा पहुंचे,
जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने डॉ. सतीश पूनिया और उनके परिवार पत्नी और बेटे का भी अभिनंदन किया।
जन्मदिन समारोह की शुरुआत गोवर्धन गिर्राज जी के दुग्ध अभिषेक से हुई, जिसमें परिवारजन भी शामिल हुए और खिचड़ी का भोग लगाया गया।
इसके बाद पूनिया जी ने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर महाआरती में हिस्सा लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश, सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और डॉ. सतीश पूनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मांगरोल में विवाहिता सोनल मेघवाल की संदिग्ध मौत
मांगरोल थाना क्षेत्र के तेजाजी का जलोदा गांव में 23 वर्षीय विवाहिता सोनल मेघवाल की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।
सोनल मेघवाल किशनगंज थाना क्षेत्र के महरावता गांव की रहने वाली थी। सोनल का विवाह दो वर्ष पूर्व सामूहिक विवाह सम्मेलन में मांगरोल थाना क्षेत्र के जलोदा गांव निवासी आशीष मेघवाल से हुआ था।
विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग की जाती रही और विवाहिता को प्रताड़ित किया गया।
इस बीच, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष से समझाईश भी की, लेकिन विवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में मिला।
इसके बाद ससुराल पक्ष ने उसे मांगरोल अस्पताल में उपचार के लिए लाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दरा क्षेत्र में लगाई चौपाल
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दरा इलाके के दौरे पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में जाकर चौपालें लगाईं और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
मोरुखुर्द गांव में ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष पीने के पानी की गंभीर समस्या रखी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव टेल क्षेत्र में होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती।
इस पर मंत्री नागर ने मौके पर ही पीएचईडी अधिकारी पुरुषोत्तम सिंघल को फोन कर स्थायी समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के समाधान में यदि किसी संसाधन की जरूरत होगी तो सरकार उसकी व्यवस्था करेगी।
दिवाली के दिन भाईदूज का उत्सव धूमधाम से मनाया गया
पांच दिवसीय दीपों के पर्व दिवाली के दौरान भाईदूज का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया।
महिलाओं ने अपने भाइयों के मस्तक पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर भाईदूज की पौराणिक रस्म निभाई।
इससे पूर्व महिलाएं प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर पौराणिक कहानियों को सुनने के बाद भाईदूज की परंपरागत रस्में निभाती हैं।
इस अवसर पर सुबह से ही बसों और सड़कों पर भारी भीड़ रही, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को विशेष व्यवस्था करनी पड़ी।
चित्तौड़गढ़ में प्रसव के दौरान महिला की संदिग्ध मौत
चित्तौड़गढ़ शहर के विवादित राजस्थान हॉस्पिटल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है।
प्रसव के दौरान 30 वर्षीय महिला की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी मिलते ही समाजजन और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि अस्पताल पहुंच गए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।
स्थिति बिगड़ने पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण किया।
वहीं मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सवाई माधोपुर में जूस की दुकान में लगी आग
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित बजरिया सब्जी मंडी के पास एक जूस की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी की इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।
गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

