Rajasthan: हरिकिशन सारस्वत उप वन संरक्षक प्रतापगढ़ के निर्देशन में अवैध खैर कटान व लकड़ी परिवहन की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय वन
अधिकारी राम लाल भील के नेतृत्व में रेंज स्तर पर गठित टीम को गश्त के दौरान नागलिया मोड़ से ट्रक तिरपाल से ढका हुआ निकलकर प्रतापगढ़ की ओर जाता दिखाई दिया,
जिसका राजकीय वाहन से पिछा किया गया टीम द्वारा सूचना रेज देवगढ़ स्टाफ को दी गई जिस पर ग्यासपुर घाटा पर बैरीकेट्स लगाकर नाका बन्दी की गई और ट्रक को ग्यासपुर घाटे पर जाकर पकड़ा स्टाफ ने तिरपाल हटाकर देखा तो खैर की मिली लकड़ी भरी हुई।
पायी गयी वाहन चालक से लकड़ी के बारे में पुछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर ट्रक को जब्त किया।
Table of Contents
Rajasthan: विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया उद्घाटन
बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशोरपुरा के भूरियावास गांव में आज उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन विधायक देवीसिंह शेखावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक शेखावत ने कहा कि प्रदेश की सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर क्षेत्र में प्राथमिक सुविधाएं सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीणों को प्राथमिक इलाज के लिए दूर शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विधायक ने कहा कि पिछली सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ, जबकि केंद्र सरकार ने जल परियोजनाओं के लिए 30 हजार करोड़ रुपए दिए थे, जिनमें से केवल 7 हजार करोड़ ही खर्च किए गए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि वर्तमान सरकार जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
योग प्रशिक्षकों ने निकाली मौन रैली, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सिरोही जिले के योग प्रशिक्षकों ने मौन रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को समस्या संबंधी एक ज्ञापन सौपा। आयुष नर्स महासंघ एवं जिला योग प्रशिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान
सिरोही वन मंडल कार्यालय के बाहर से कलेक्टर ऑफिस तक योग प्रशिक्षक हाथ में तख्ती लिए मौन जुलूस निकाल कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुँचे।
सुपुर्द ज्ञापन में बताया कि बताया कि पांच वर्षों से योग प्रशिक्षक कम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं इनका मानदेय बढ़ाया जाए। साथ ही पार्ट टाइम से फूल टाइम किया जाए।
स्थाई करण एवं संविदा कैडर करने कि मांग उठाई है ओर वेतन 18000 हजार रूपये किया जाये। लोगों की मांग थी कि पार्ट टाइम से आयुर्वेदिक औषधालय समय तक फुल टाइम किया जाए और योग प्रशिक्षकों के पद को संविदा कैडर बनाकर स्थिति स्थाई नियुक्ति प्रदान की जाये।
मसूदा उपखंड के ग्राम मोयणा में भीषण सड़क हादसा
मसूदा उपखंड क्षेत्र के ग्राम मोयणा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में खरवा निवासी एक महिला व उसके दो बच्चे सहित पिता पुत्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सभी घायल सफाई कर्मी जो की सफाई करके वापस अपने घर मोटर साईकिलो पर जा रहे थे।
तभी सामने से तेज गति से आ रही बोलेरो पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे सभी घायल हो गए। वहीं घायलों को राहगीरों की सूचना पर विधायक कोष एम्बुलेंस चालक अशोक कुमार उपाध्याय ने मसूदा उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जहां एक बच्चे सहित पिता पुत्री की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मसूदा पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों से जानकारी लेते हुवे अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
शहर में देर रात एक बड़ी घटना घटित हुई, जब अचानक एक दुकान में आग लग गई। इस भीषण आगजनी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित दुकानदार को लगभग पाँच लाख रुपये से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, यह दुकान स्थानीय व्यापारी दिनेश चैतरानी की थी। दुकानदार ने बताया कि वे रोज़ की तरह शाम को दुकान का शटर बंद कर घर लौट गए थे। देर रात अचानक उनके पड़ोसी का फोन आया कि उनकी दुकान से धुआँ और आग की लपटें उठ रही हैं।
यह सुनते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी दुकान धू-धू कर जल चुकी थी और अंदर रखा अधिकांश सामान राख में तब्दील हो चुका था। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
भील बस्ती में बारिश से जलभराव
भीनमाल हुई तेज बारिश से माली श्मशान भूमि के पीछे स्थित भील बस्ती में जलभराव हो गया। बारिश के अलावा भी जुंजाणी बस स्टैंड और भील बस्ती इन दिनों भारी जलभराव की समस्या से जूझ रही है। शहर का पानी यहां आने से स्थानीय निवासियों के सामने विकट परिस्थिति खड़ी हो गई है।
माधाराम राणा समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने जुंजाणी बस स्टैंड स्थित रामदेव जी मंदिर के सामने हाल ही में बनी सीसी सड़क की ऊंचाई करीब 4 फीट बढ़वा दी है। इससे पानी का प्राकृतिक बहाव बाधित होकर नीलकंठ जी मंदिर की ओर मोड़ दिया गया।
परिणामस्वरूप सारा पानी भील बस्ती में घुस गया, जिससे घरों और रास्तों में गंदा पानी जमा हो गया है। निवासियों का कहना है कि यह समस्या केवल बरसात में नहीं, बल्कि पूरे साल परेशानी का कारण बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से व्यावहारिक पहलू को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान करवाने की मांग की है।
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर की पकड़ी कॉलर
शहर के 80 फीट रोड पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान मंगलवार दोपहर बड़ा हंगामा हो गया। चालान काटने को लेकर पिकअप ड्राइवर और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुँच गया।
घटना के दौरान कॉन्स्टेबल ने ड्राइवर की कॉलर पकड़ ली। ड्राइवर के साथी ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ट्रैफिक विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 4:30 बजे कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी ने एक पिकअप वाहन को तेज रफ्तार में तीन सवारी बैठाने पर रोका। वाहन रोकने के बाद कॉन्स्टेबल ने हेलमेट पिकअप पर रख दिया,
जिसे ड्राइवर ने उठाकर लौटा दिया। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि कॉन्स्टेबल भड़क गया और उसने ड्राइवर की कॉलर पकड़ ली। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉन्स्टेबल कैलाश चौधरी को सस्पेंड कर दिया।
सरपंच भारथा राम का सेड़वा में भव्य स्वागत
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नवातला बाखासर के सरपंच भारथा राम का सेड़वा में भव्य स्वागत किया गया। हाल ही में सरपंच भारथा राम को 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में बीएसएफ द्वारा आमंत्रित किया गया था।
लालकिले पर आयोजित ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के संकल्प को और अधिक मजबूत किया। दिल्ली से लौटने के बाद सेड़वा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरपंच का जोरदार अभिनंदन किया।
देशभक्ति गीतों और नारों के बीच हुआ यह स्वागत ऐतिहासिक रहा। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच भारथा राम की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में सरपंच भारथा राम ने ग्रामीणों को दिल्ली में मिले अनुभव साझा किए और कहा कि इस तरह के आयोजन,
हमें देशभक्ति और एकता की भावना को और प्रबल बनाने का संदेश देते हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में उत्साह और गौरव का माहौल है, जो स्थानीय नेतृत्व और बीएसएफ के बीच एकजुटता की मिसाल पेश करता है।
नौ वर्षीय बालिका का शव संदूक से बरामद
हनुमानगढ़ में जन्माष्टमी पर कान्हा बने घूम रही नौ वर्षीय बालिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो दिन से लापता बालिका का शव सोमवार को उसके पिता के मामा के घर से बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। तलाशी के दौरान संदूक खोला गया तो उसमें बच्ची का शव मिला। शव मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बालिका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए।
मेडिकल बोर्ड की प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है, हालांकि अन्य रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि शनिवार शाम को मासूम अचानक लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाशी शुरू की थी।
इस दौरान आरोपी, जो बच्ची का दादा (पिता का मामा) है, खुद भी खोजबीन का नाटक करता रहा और परिवार को सांत्वना देता रहा। सोमवार को जब उसके घर से शव मिला, तो आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य वारदात से क्षेत्र में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है।
बांध की भराव क्षमता बढ़ाने को लेकर आक्रोश
सवाई माधोपुर जिले के घुडासी गांव में सोमवार को ग्रामीणों की महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने जिले के सूरवाल बांध की गहराई एवं भराव क्षमता को कम करने की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना था कि सुरवाल बांध की भराव क्षमता 16 फीट होने के कारण आसपास के गांव के खेत डूब क्षेत्र में आ रहे हैं।
फसले लगातार चौपट हो रही है ।किसानों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब बांध बनाया गया था तब इसकी भराव क्षमता केवल 11 फीट थी। जो कि आसपास गांव के किसानों के लिए उचित था। लेकिन सरकार ने बिना ग्रामीणों की सहमति के ही बांध की भराव क्षमता को बढ़ा करके 16 फिट कर दिया।
जिससे सैकड़ो किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों ने महापंचायत आयोजित कर सरकार से सूरवाल बांध की भराव क्षमता को कम करके 11 फिट करने की मांग रखी है।