Sunday, December 7, 2025

Rajasthan: आरएएस भर्ती से लेकर, PM के डेलिगेशन तक जानें क्या हुआ

Rajasthan: आरएएस भर्ती-2024 को स्थगित करने की मांग को लेकर चल रहा अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। कई नए अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बीच आरपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने से जहां अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थगित होने की आस बंधी, वहीं आयोग ने प्रेसनोट जारी कर 14 जून से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जानकारी दी।

इस पर सुबह अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की और पूरी स्थिति की जानकारी दी। वहीं, रात करीब 11 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अभ्यर्थियों को अमर जवान ज्योति पर बुलाया। ने इस पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंच गए।

राठौड़ क ने आश्वासन दिया कि आपकी बात सक्षम स्तर तक पहुंचा दी गई है। सरकार इस पर विचार कर रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनशन तोड़ने की अपील की। उधर, अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के स्थगित होने तक धरना जारी रहेगा।

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने यह मामला सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Rajasthan: ऑल पार्टी डेलिगेशन से PM मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर उन विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की, जिन्होंने हाल ही में कई देशों का दौरा किया था। इन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अलग-अलग राष्ट्रों में हुई अपनी बैठकों और अनुभवों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान इन प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और विश्व शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी यात्राओं के दौरान भारत के हितों और मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना की गई।

सात सांसदों की अगुवाई में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को खासतौर पर आतंकवाद पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का टास्क दिया गया था।

12 शहरों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज

राजस्थान में गर्मी और लू ने हालात खराब कर दिए हैं। मौसम विशेषज्ञों की माने तो राज्य में अगले 4 दिन गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ बुधवार को दो जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट है।

वहीं, 2 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में येलो अलर्ट है। मंगलवार को जयपुर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी समेत 12 शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। कोटा, भीलवाड़ा में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ।

तेज गर्मी के कारण हॉस्पिटल में अचानक मौसमी बीमारी के मरीज भी बढ़ गए। डॉक्टरों के मुताबिक ज्यादातर मरीज डिहाइड्रेशन, पेट में दर्द और लू लगने जैसी समस्या से ग्रसित होकर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने गंगानगर को रेड जोन एरिया में चिह्नित किया है।

रणथंभौर टाइगर अटैक मामला, कृषि मंत्री ने गतिरोध कराया समाप्त

रणथंभौर दुर्ग में टाइगर अटैक से जैन मंदिर के चौकीदार राधे माली की मौत मामले में मांगों को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गणेश धाम पर धरना प्रदर्शन किया. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की मध्यस्थता से गतिरोध समाप्त हुआ. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने पीड़ित परिवार को 20 से 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का भरोसा दिया।

एक आश्रित को नेचर गाइड की नौकरी भी दिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य पात्र सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा मिलेगा। APCCF वन्यजीव राजेश गुप्ता भी वार्ता में मौजूद रहे। वन अधिकारियों पर लगे आरोपों को लेकर कल एक शिष्टमंडल को जयपुर बुलाया।

आरोपी अधिकारियों के खिलाफ वन मंत्री से मुलाकात की जाएगी. लापरवाह अधिकारियों को हटाकर जिम्मेदार अधिकारियों की नियुक्ति की मांग होगी.

राजस्थान पुलिस के अगले मुखिया होंगे राजीव शर्मा!

राज्य की पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू.आर. साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आइपीएस राजीव शर्मा के अगला डीजीपी बनने की संभावना प्रबल है।

शर्मा फिलहाल केन्द्र में प्रतिनियुक्ति में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक पद पर तैनात हैं। वरिष्ठता, छवि और मौजूदा सरकार से नजदीकी के आधार पर उनका डीजीपी बनना तय माना जा रहा है। हालांकि आइपीएस संजय अग्रवाल, राजेश निर्वाण और गोविंद गुप्ता भी डीजीपी बनने की दौड़ में शामिल हैं।

कार्यवाहक डीजीपी मेहरड़ा इसी माह सेवानिवृत्त हो जाएंगे। साहू को डीजीपी पद से सेवानिवृत्ति होने में अभी आठ माह बाकी थे। इससे पहले ही सरकार ने उन्हें आयोग का अध्यक्ष बना दिया। राज्यपाल ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए।

जयपुर पुलिस ने सात युवकों को किया गिरफ्तार

निर्जला एकादशी जैसे पवित्र पर्व के दिन जयपुर की सड़कों पर बीयर बांटने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के मामले में जयपुर दक्षिण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सात युवकों को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ‘लप्पू सचिन’ सहित सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और वीडियो बनाने में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मानसरोवर थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई के तहत वीडियो में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

पूछताछ में सामने आया कि यह वीडियो केवल सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने की मंशा से बनाया गया था, लेकिन यह समाज की भावनाओं के विपरीत चला गया। सभी आरोपी इस पर खेद जताते हुए माफी मांग चुके हैं।

IPS रविप्रकाश मेहरड़ा को DGP का अतिरिक्त चार्ज

राजस्थान में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।

पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्ति करने के बाद डीजीपी का पद खाली हुआ था। बता दें कि रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती है।

वे कोटा के आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वह राजस्थान एसीबी में डीजी का पद संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें राजस्थान डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ट्रक-जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत

मनोहरपुर हाईवे पर एक ट्रक और तूफान जीप में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे टैंपों में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 बाराती घायल हैं। घायलों को नजदीक के निम्स अस्पताल में ले जाया गया है।

इनकी हालत भी गंभीर बताई गई है। सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी, तभी सामने से आ रहे कैंटर से तेज रफ्तार में टक्कर हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया। पुलिस द्वारा मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

12 जून को डीग आएंगे राज्यपाल बागडे

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 12 जून को डीग जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। राज्यपाल बागडे के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं।

डीग जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उपखंड अधिकारी कुम्हेर श्री श्रेष्ठा और अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण करें।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बैठक स्थल पर पर्याप्त सुविधाएं, सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

अलवर में शराब बेचते युवक को पुलिस ने दबोचा

अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्रताप बंद रोड के पास एक युवक शराब बेच रहा है।

पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में जब शराब रखने का लाइसेंस मांगा गया, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश उर्फ गंजा पुत्र नारायण लाल, निवासी दिल्ली दरवाजा के रूप में हुई है।

आरोपी के कब्जे से 54 पव्वे देसी शराब बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk Apologised To Trump: एलन मस्क और ट्रंप के बीच चली तल्ख बयानबाजी, अब मस्क ने मांगी माफ़ी

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article