RAJASTHAN BULLETIN: राजस्थान विधानसभा के सोलहवीं विधानसभा के चौथे सत्र की शुरुआत सोमवार को हुई। सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब सदन पहुंचे तो उनका मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विधायकों द्वारा स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सत्र प्रदेश के विकास और जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा का मंच बनेगा।
Table of Contents
RAJASTHAN BULLETIN: बंधबारेठा बांध के तीन गेट खुले, जल निकासी जारी
भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बंधबारेठा में लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तीन गेट खोलकर जल निकासी शुरू कर दी गई है। डांग क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बांध का जलस्तर तेजी से बढ़कर 28 फीट तक पहुंच गया है, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 29 फीट है।
RAJASTHAN BULLETIN: बांध से जल निकासी के कारण आसपास के आधा दर्जन गांवों का आवागमन प्रभावित हो सकता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग के कर्मचारी अपनी पुलिस टीम के साथ बांध क्षेत्र पर तैनात हैं।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे रपट वाले रास्तों और जलभराव क्षेत्रों में सावधानी से आवाजाही करें और नदी-नालों व बांधों के किनारे पिकनिक मनाने से बचें।
RAJASTHAN BULLETIN: जहाजपुर कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन
जहाजपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा को मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न गंभीर समस्याओं को उजागर किया गया और त्वरित समाधान की मांग की गई।
RAJASTHAN BULLETIN: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध करते हुए कहा कि क्षेत्र में पहले से ही सही स्थिति में लगे पुराने मीटरों को जबरन हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
इससे उपभोक्ताओं को असुविधा और आर्थिक नुकसान हो रहा है। पहले भी इन मीटरों को लेकर कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ज्ञापन में कुल पाँच प्रमुख मुद्दों को उठाया गया
तेज रफ्तार कार ने गांवों में मचाई दहशत
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के गांवों तक एक तेज रफ्तार कार ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। तेज गति से दौड़ रही कार ने भाकरी वाला गांव में एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि कई ग्रामीण बाल-बाल बच गए।
RAJASTHAN BULLETIN: इसके बाद कार अरटिया गांव में एक विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे पोल पूरी तरह टूट गया। घटना के बाद कार चालक वाहन को भगा कर फरार हो गया। हादसे के बाद दोनों गांवों में भय और दहशत का माहौल छा गया।
ग्रामीण डरे-सहमे नजर आए और सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
RAJASTHAN BULLETIN: सांवलियाजी मंदिर में एकादशी मेले की तैयारियां पूर्ण
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर, मंडफिया में तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी मेला आगामी 2 से 4 सितंबर तक श्रद्धा व उत्साह के साथ आयोजित होगा। इस अवसर पर ठाकुरजी की भव्य शोभायात्रा, विराट कवि सम्मेलन, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर मंडल प्रशासन की ओर से मेले की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारंभ मंगलवार, 2 सितंबर को ठाकुरजी की शोभायात्रा से होगा।
RAJASTHAN BULLETIN: इसी दिन मीरा मंच पर विराट कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। 3 सितंबर, बुधवार को ठाकुरजी को रजत रथ पर विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।
मांगरोल पालिका का भाजपा नेताओं ने किया घेराव
मांगरोल नगर पालिका क्षेत्र में तेजा दशमी और ढोल यात्रा मेले की तैयारियों में हो रही शिथिलता, लापरवाही और अनियमितताओं को लेकर आज भाजपा नेताओं ने नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया।
RAJASTHAN BULLETIN: भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) और पालिका प्रशासन पर मेले की व्यवस्थाओं को जानबूझकर बिगाड़ने का आरोप लगाया। विरोध के दौरान मौके पर तहसीलदार, थानाधिकारी और ईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
भाजपा नेताओं ने ईओ को घेरते हुए तीखे सवाल किए और मेले की तैयारी में अब तक की गई अनदेखी पर कड़ी नाराज़गी जताई।
शाकंभरी की पहाड़ियों में बारिश का सिलसिला जारी
उदयपुरवाटी क्षेत्र की शाकंभरी माता की पहाड़ियों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के प्रमुख कोट बांध पर तेज बहाव के साथ पानी की चादर चलने लगी है, जिससे नजारा बेहद आकर्षक बन गया है।
RAJASTHAN BULLETIN: इसी क्रम में लोहार्गल और शाकंभरी की नदियों में भी पानी का तेज प्रवाह देखने को मिला है। कोट बांध क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जलभराव बढ़ा है और बहाव तेज हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह है।
इस बारिश से न केवल जलस्तर में सुधार हुआ है, बल्कि क्षेत्र के किसानों को भी राहत मिली है। साथ ही पर्यटकों के लिए भी यह दृश्य खासा आकर्षण का केंद्र बन गया है।
धरियावद में झमाझम बारिश, नदियां उफान पर
धरियावद क्षेत्र के किसानों के लिए जीवनदायिनी मानी जाने वाली जाखम बांध में पिछले 24 घंटों में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश के चलते बांध में करीब डेढ़ मीटर पानी की आवक हुई है, जिससे जलस्तर 30 मीटर तक पहुँच गया है।
अब यह 31 मीटर की पूर्ण भराव क्षमता को छूने के करीब है। धरियावद नगर से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित जाखम नदी भी उफान पर है। साथ ही करमोचनी और सुकली नदियों में भी पानी की निरंतर आवक देखी गई है।
RAJASTHAN BULLETIN: धरियावद कस्बे में रात के समय 2 इंच से अधिक बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक और लोगों के चेहरों पर राहत नजर आई।
श्मशान घाट में जलभराव से दाह संस्कार में बाधा
RAJASTHAN BULLETIN: बांदीकुई शहर के हरिपुरा रोड स्थित श्मशान घाट में नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। बारिश के चलते श्मशान घाट परिसर में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे महिला का दाह संस्कार करने पहुंचे परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लगातार दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद परिजनों ने पानी के बीच ही महिला का अंतिम संस्कार किया। श्मशान घाट के सभी प्लेटफार्म भी जलमग्न हो गए। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने, नाले के जाम होने और सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी। बारिश रुकने का घंटों इंतजार करने के बाद ही अंतिम संस्कार संभव हो पाया।
गणपति विसर्जन के बाद पांच युवक बह गए
RAJASTHAN BULLETIN: आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली स्थित बनास नदी रपट पर गणपति विसर्जन के बाद नहाने गए पांच युवकों में से एक युवक डूब गया। तेज बहाव के चलते पांचों युवक बह गए, जिनमें से चार को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।
लेकिन पिंटू उर्फ बिट्टू राणा लापता हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। SDRF और गोताखोरों ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, हालांकि 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पिंटू का कोई सुराग नहीं मिला है।
RAJASTHAN BULLETIN: बीकानेर में झमाझम बारिश, शहर बना दरिया
बीकानेर में बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर के नजदीक से गुजरने के कारण पूरे क्षेत्र में लगभग 45 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश के चलते कई मुख्य मार्गों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
बारिश से कई इलाकों में सड़क हादसे भी हुए। जवाहर नगर क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे खंभा टूटकर गिर गया। वहीं करमीसर तिराहे पर एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ गई।
RAJASTHAN BULLETIN: दोनों घटनाओं में एक युवक घायल हुआ, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। बारिश की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ढोला मारू होटल से पंचशती सर्किल तक के मार्ग पर कारें तैरती नजर आईं।
पाली में 20 दिन से पानी नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश
पाली जिले के ग्राम बडेरावास में पिछले 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पानी की किल्लत ने उनकी दैनिक जीवनचर्या को पूरी तरह बाधित कर दिया है।
RAJASTHAN BULLETIN: ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सेवक द्वारा मनमाने ढंग से पैसे की मांग की जा रही है, लेकिन भुगतान को तैयार होने के बावजूद वह पैसे लेने नहीं आ रहा और समस्या का समाधान नहीं कर रहा।
हाल ही में गांव में आयोजित एक प्रशासनिक कैंप के दौरान भी ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया, जिससे लोगों की नाराजगी और बढ़ गई है। ग्रामवासियों ने कनिष्ठ लिपिक पुखराज के स्थानांतरण की भी मांग की है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिविर में की सहभागिता
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित रेगर मोहल्ला में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच और परामर्श शिविर में भाग लिया। यह शिविर ASG नेत्र चिकित्सालय समूह और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
RAJASTHAN BULLETIN: शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने अपनी नेत्र संबंधी समस्याओं की जांच एवं विशेषज्ञों से मुफ्त परामर्श प्राप्त किया। समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी से स्वास्थ्य जागरूकता का व्यापक संदेश क्षेत्र में प्रसारित हुआ। “सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे।