Saturday, December 28, 2024

RAJASTHAN BUDGET 2024-2025 Highlights: CNG हुई सस्ती, नौकरियों पर बड़े ऐलान, बजट में किसानों पर भी दिया गया ध्यान

RAJASTHAN BUDGET 2024-2025 Highlights: आज यानि 10 जुलाई को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है। इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद रहे। इस बजट में राज्य के लिए कई बड़े ऐलान किये गए हैं। बता दें कि 8 जुलाई, 2024 को दिया कुमारी ने भजनलाल सरकार का अंतरिम बजट पेश किया था। ऐसा पहली बार रहा है कि पूर्ण राज्य से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया जा रहा है। इतिहास में ये भी पहली बार हुआ है जब वित्त मंत्री के विधानसभा मैं बजट पेश किया है, इस से पहले राज्य का बजट हमेशा से सीएम द्वारा पेश किया गया है। आइये बजट कि हाइलाइट्स जान लेते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लायी जाएगी नयी खेल नीति 2024

इस बार एक जिला, एक खेल नीति लायी जाएगी। खेल क्षेत्र में बाजार राशि बढ़ाई जाएगी। खिलाडियों को प्रोत्साहन दिया जायेगा साथ ही उनके लिए बीमा योजना भी किया जायेगा।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए 27 हजार 660 करोड़ का प्रावधान

दिया कुमारी ने राज्य में चिकित्सा सुविधाओं के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान। आयुष्मान भारत की तर्ज पर प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का ऐलान।छोटे बच्चों के लिए पीडियाट्रिक पैकेज मिलेगा। 10 जिलों में नए नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान चिकित्सा संस्थान बनाने का ऐलान किया गया है। अस्पतालों में मोर्चरी के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।

बनाई जाएगी महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी

दिया कुमारी ने राज्ज्य में महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की है। संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज बनाये जायेंगे।

पीएम यूनिटी मॉल

राजस्थान में पीएम यूनिटी मॉल खोलने की घोषणा की गयी। लगभग 1500 बाये डॉक्टर और 4000 नर्सों को नए पद पर सृजन किया जायेगा।

राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन

राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की गयी है। ई-हेल्थ रिकॉर्ड मेन्टेन किया जायेगा साथ ही 6 नए ट्रामा सेंटर भी बनाये जायेंगे।

नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे

ऐसा राजस्थान में पहली बार होगा जब 2750 किलोमीटर से भी अधिक लंबाई के नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जायेगा।

पीएम आवास योजना के जरूरतमंदों को 25000 रुपये की मदद देगी सरकार

पीएम आवास योजना के ग्रामीण के जरूरतमंदों को 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही बाबा साहेब आंबेडकर आदर्श ग्राम योजना की घोषणा भी की गयी है।

पाक विस्थापितों के लिए 1 लाख

दिया कुमारी ने विस्थापितों को माकन लेने के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। EWS वर्ग को सम्बल देने के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।

महिलाओं के लिए भी किया गया बड़ा ऐलान

राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में खोले जायेंगे नए पांच आंगनबाड़ी केंद्र। पूरे राज्य में खोले जायेंगे 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र। महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हुरु की गयी लखपति दीदी की अंतर्गत इस वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को 5 लाख से बढाकर 15 लाख कर दिया गया है। स्वयं सहायता समूहों को 300 करोड़ का कर्ज भी दिया गया है।

बालिका सैनिक स्कूल

दिया कुमारी ने राज्य में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की। आंगनबाड़ी सेंटर में बच्चों को 3 दिन मिलेगा दूध। आंगनबाड़ी में गैस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल

दिया कुमारी ने विधानसभा में कहा- जिला स्तरों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की घोषणा बन स्टेट, वन इलेक्शन की अवधारणा का परीक्षण भी किया जाना प्रस्तावित है।पूरे बजट का 8.26 फीसदी स्वास्थ्य के लिए आवंटित।

दिव्यांगजनों को स्कूटी

राजस्थान में 2000 दिव्यांगजनों को स्कूटी दिए जाने की घोषणा। गोविंद गुरु जनजाति विकास योजना शुरू होगी। स्वतंत्रता सेनानिओं को मिलने वाली पेंशन राशि 50000 रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये किया गया। द्वितीय विश्व युद्ध में शहीदों की पेंशन को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किया गया।

बड़े शहरों में ट्रैफिक वॉलंटियर्स

राजस्थान के बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलंटियर्स नियुक्त होंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की तर्ज पर RGHS के अंतर्गत महिला एवं पुरुषों कार्मिकों को माता-पिता या सास-ससुर में से किसी एक को चुने जाने का प्रावधान प्रस्तावित है।

5500 नए पुलिस पदों के सृजन की घोषणा

दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए पुलिस के 5500 नए पदों के सृजन की घोषणा की।

पत्रकारों के लिए ऐलान

राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम लागु करना का ऐलान। इन्फ्लुएंसर्स को जान कल्याण से जोड़ने के लिए नयी योजना।

ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख

राजस्थान सरकार ने ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख तक की गई पेंशनर्स को अब इलाज के लिए 30 हजार रुपये मिलेंगे।

कृषि बजट

कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में प्रोडक्टिविटी बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी। राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू करने की घोषणा की साथ हु जल संचय की प्रणाली विकसित करने के लिए 50 हजार करोड़ के काम करवाने हेतु बजट भी पास किया।

किसानों के लिए नया प्रोग्राम

किसानों के लिए नोलेज एक्नोलेजमेंट प्रोग्राम, 100 युवा किसानों को भेजा जाएगा विदेश।

हर विधानसभा में 20 हैंडपंप

हर विधानसभा में 20 हैंडपंप लगाए जायेंगे। संविदा कर्मचारियों को अब दो इन्क्रीमेंट मिलेंगे। 1 लाख 45 हजार विद्युत कनेक्शन भी लगाए जायेंगे।

मिलेगा 5 लाख नए किसानों को लोन

5 लाख अन्य किसानों को लोन दिया जायेगा। किसानों को दिए जाने वाले कर्ज के ब्याज दर में मिलेगी छूट।

नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

25 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी जाएंगी। हम प्रदेश को विकास और खुशहाली के पथ पर निरंतर आगे ले जाएंगे- दिया कुमारी।

CNG पर अब कम वैट

CNG फ्यूल पर लगने वाले VAT को कम किया गया। एविएशन फ्यूल पर VAT कम किया गया।

स्टैम्प ड्यूटी कम

फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टैम्प ड्यूटी 6 प्रतिशत से घटाकर प्रतिशत की। नवीन वैट (VAT) अधिनियम लाया जाना प्रस्तावित

प्रदेश में नए FPO

5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त लोन। प्रदेश में नए FPO खोले जाएंगे सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 500 करोड़ रोडवेज में 1650 नए कर्मचारियों की भर्ती 30 करोड़ की लागत से DRP बनाई जाएगी ऊंट पालकों को 20 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article