Saturday, September 6, 2025

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, अब तक 37 की मौत, लाखों प्रभावित

Punjab Flood: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, लेकिन बाढ़ का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

राज्य सरकार की ओर से जारी बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक अब तक बाढ़ की वजह से 37 लोगों की मौत हो चुकी है। सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही सात लोगों की जान गई है।

मृतकों में सबसे ज्यादा होशियारपुर जिले से 7 और पठानकोट से 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

इसके अलावा अमृतसर में 4, बरनाला में 5, बठिंडा में 3, गुरदासपुर में 1, लुधियाना में 4, मानसा में 3, पटियाला और रूपनगर में 1-1, मोहाली और संगरूर में भी 1-1 मौत हुई है।

Punjab Flood: गुरदासपुर में 1 लाख 45 हजार लोग प्रभावित

बाढ़ का असर पंजाब के 23 जिलों पर पड़ा है। अब तक करीब 1655 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों की संख्या लगभग 3 लाख 55 हजार से ज्यादा है। इनमें अकेले अमृतसर जिले में करीब 1 लाख 17 हजार लोग प्रभावित हुए हैं,

जबकि गुरदासपुर में सबसे ज्यादा 1 लाख 45 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा फिरोजपुर में 39 हजार, पठानकोट में 15 हजार, कपूरथला में करीब 6 हजार और मोहाली में 7 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

15 जिलों में 167 नए राहत शिविर खोले गए

सरकार और राहत दल लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं। अब तक 19,474 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। गुरदासपुर से 5581, फिरोजपुर से 3495, फाजिल्का से 2422 और अमृतसर से 2734 लोगों को बाहर निकाला गया।

इसके अलावा बरनाला, होशियारपुर, कपूरथला, पठानकोट और अन्य जिलों से भी हजारों लोग सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाए गए हैं।

लोगों को राहत देने के लिए शिविर भी लगाए गए हैं। पंजाब के 15 जिलों में 167 नए राहत शिविर खोले गए हैं। पूरे राज्य में अब तक 5304 राहत शिविर बनाए जा चुके हैं, जहां प्रभावित लोगों को अस्थायी ठहराव और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

1,75,000 हेक्टेयर से ज्यादा फसले बर्बाद

बाढ़ ने खेती को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। अब तक करीब 1,75,000 हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान गुरदासपुर जिले में हुआ है,

जहां 40 हजार हेक्टेयर से ज्यादा फसल डूब गई। इसके बाद मानसा में 25 हजार, फाजिल्का में 18 हजार और फिरोजपुर में 17 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है।

राहत-बचाव कार्य तेज

बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें विभिन्न जिलों में तैनात हैं। भारतीय वायुसेना के 30 से 35 हेलीकॉप्टर रात-दिन ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

वहीं बीएसएफ की टीमें खासकर गुरदासपुर इलाके में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद कर रही हैं।

पंजाब में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं क्योंकि बारिश की रफ्तार कम हुई है, लेकिन बाढ़ की तबाही ने लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

अब सरकार और राहत एजेंसियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाने और उनके जीवन को सामान्य बनाने की है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article