Wednesday, February 5, 2025

Presidential Address: लोकसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को खूब धोया, पूछा- किस दलित परिवार के एक साथ 3 सांसद हुए?

Presidential Address: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई, साथ कांग्रेस और AAP समेत विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने देश के कुछ नेताओं पर अर्बन नक्सलों की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी को खूब खरी-खरी सुनाई। पीएम मोदी ने आयकर सीमा को 12 लाख रुपये तक बढ़ाने को घावों पर बैंडेज बताया है। जाति की राजनीति करने को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस और राहुल को घेरा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस पर कटाक्ष, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी

पीएम मोदी ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार रखे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबी हटाने को झूठे नारे नहीं दिए बल्कि सच्ची सेवा की। पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो खिंचा कर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।” पीएम मोदी ने यह जवाब राहुल गाँधी की राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘बोरिंग’ वाली टिप्पणी को लेकर दिया।

Presidential Address: इन योजनाओं के लाभ गिनाये

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ, इससे पैसा विकास में लगा। पीएम मोदी ने गिनाया कि हर साल जल जीवन मिशन से ही एक परिवार को 40 हजार रुपये का फायदा ले रहा है। वहीं आयुष्मान कार्ड से 1.20 लाख करोड़ रुपये का फायदा लोगों को हुआ है। पीएम मोदी ने सूर्य घर योजना से होने वाले 25 हजार रुपये तक का लाभ भी गिनाया। पीएम मोदी का भाषण आप नीचे लगे लिंक में सुन सकते हैं।

पूछा, किस SC-ST परिवार से तीन सांसद हुए?

मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब जाति की बात करना फैशन हो गया है। गांधी परिवार से तीन सांसद होने की बात होने को लेकर उन्होंने हमला किया। पीएम मोदी ने पूछा कि किस SC-ST परिवार से अभी तक तीन सांसद एक साथ हुए हैं।

शीशमहल को लेकर केजरीवाल को घेरा

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के कुछ दल देश पर आप-दा बन कर गिरे हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वह संविधान को जीने वाले लोग हैं। उन्होंने 2014 के बाद विपक्ष की कम सीटें होने के बावजूद उसे संसदीय प्रक्रियाओं में हिस्सा दिए जाने की बात याद दिलाई। पीएम मोदी ने लोकसभा में अरविन्द केजरीवाल का नाम लिए बिना शीशमहल को लेकर उन्हें घेरा।

यह भी पढ़े : Perfumes After Evening: सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम या इत्र, क्या है कारण ?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article