Saturday, November 23, 2024

Rising Rajasthan: जयपुर में हुई प्री समिट में 63 हजार करोड़ के MOU साइन

Rising Rajasthan Pre-Summit News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में माइंस और पेट्रोलियम विभाग के राइजिंग राजस्थान प्री समिट में शुक्रवार को 63 हजार 463 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। इस अवसर पर एमओयू समारोह में राज्य सरकार की ओर से प्रमुख शासन सचिव माइंस टी.रविकान्त और निदेशक माइंस भगवती प्रसाद कलाल और एमओयू करने वाली संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच करार पत्रों का आदान प्रदान हुआ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विदेशी कंपनियों की राजस्थान में निवेश में रुचि

मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि हमने राज्य में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण बनाया गया है। इससे प्रदेश की प्रगति, आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर विकसित होंगे। सीएम ने विदेश यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि कोरिया की कोरियन स्टोन कंपनी सहित अन्य कंपनियों ने भी राजस्थान में निवेश करने के लिए रुचि दिखाई है। राजस्थान में काम कर रही देशी विदेशी कंपनियां अपने मुनाफे को प्रदेश में ही औद्योगिक विकास के लिए निवेश करें, ताकि प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर विकसित हो सकें।

सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने जा रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सोना, चांदी, लेड, जिंक, मार्बल, ग्रेनाइट सहित विभिन्न खनिजों के विपुल भण्डार हैं। सीकर के रोहिल में यूरेनियम के खनन हेतु यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इण्डिया को एलओआई जारी किया गया है। वहीं बाड़मेर, जालौर, नागौर आदि में दुर्लभतम खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट के भण्डार मिले हैं। आरईई को बढ़ावा देने के लिए सेंटर फॉर एक्सिलेंस स्थापित करने जा रही है। पिछले सात माह में ही 32 मेजर खनिज ब्लॉकों की नीलामी कर हम देश में प्रथम आ गए हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article