Sunday, November 9, 2025

Prayagraj: नमाज की आड़ में कांवड़ यात्रा पर तलवारों से हमला, प्रयागराज में तनाव

Prayagraj: प्रयागराज के मऊआईमा थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा गांव में शुक्रवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों पर नमाज के बहाने जुटे मुस्लिम युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। यह हमला तब हुआ जब कांवड़ यात्रा मस्जिद के पास से गुजर रही थी और डीजे बज रहा था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शिवभक्तों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से जल लेकर भगवान शिव को चढ़ाने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही यात्रा मस्जिद के पास पहुंची, कुछ मुस्लिम युवक उग्र हो गए।

पहले डीजे की आवाज को लेकर बहस हुई और फिर देखते ही देखते लगभग 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने कांवड़ियों को घेर लिया।

Prayagraj: कांवड़ियों को सुरक्षा में लेकर निकाला बाहर

महेंद्र कुमार नाम के एक कांवड़िए ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें उसने बताया कि तौहीद, यामीन, तस्लीम, मोहम्मद सहिल, अबरार, तुफैल अहमद, जीशान, गरजूर साईं समेत 15 लोगों को नामजद किया गया है।

इनके साथ करीब 50 अज्ञात लोग भी थे जो हाथों में तलवार, लाठी, डंडे और लोहे की रॉड लिए हुए थे। इन सभी ने न सिर्फ पुरुष कांवड़ियों पर हमला किया बल्कि साथ चल रही महिलाओं पर भी वार किए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। कांवड़ियों को पुलिस सुरक्षा में वहां से निकाला गया। हालांकि इस हमले में कुछ श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें भी आई हैं।

मुस्लिम इलाके में रोका

यह कोई पहली घटना नहीं है जब कांवड़ यात्रा को मुस्लिम इलाकों में रोका गया हो या उस पर हमला हुआ हो। हर साल सावन के महीने में कहीं न कहीं से ऐसी खबरें आती हैं, जहां हिंदू आस्था को दबाने और डराने की कोशिश की जाती है।

प्रश्न यह उठता है कि क्या अब हिंदू अपनी धार्मिक यात्रा भी सुरक्षित तरीके से नहीं निकाल सकते? क्या एक शांतिपूर्ण धार्मिक आयोजन पर तलवार और पत्थरों से हमला करना जायज है?

कांवड़ यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी का आयोजन नहीं, बल्कि हजारों साल पुरानी परंपरा है जो पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाई जाती है। उस पर इस तरह हमला करना केवल कानून व्यवस्था की विफलता नहीं, बल्कि एक समुदाय विशेष की कट्टर मानसिकता को भी उजागर करता है।

प्रशासन को चाहिए कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे, दोषियों को जेल भेजे और यह सुनिश्चित करे कि कांवड़ यात्रा जैसी पवित्र परंपरा को कोई भी बाधित न कर सके। यदि ऐसे हमलों पर समय रहते सख्ती नहीं की गई, तो यह आग आगे चलकर पूरे समाज को जलाने का काम करेगी।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article