Tuesday, January 7, 2025

Politics on Bhimrao Ambedkar: गृह मंत्री शाह ने सच्चाई सामने रखी तो तिलमिला गई है कांग्रेस : भजन लाल

Politics on Bhimrao Ambedkar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस भाजपा को दलित विरोधी बताते हुए लगातार अमित शाह के बयान के जरिए घेरने में जुटी है। वहीं प्रधानमंत्री से लेकर तमाम भाजपा के नेता अमित शाह के समर्थन में उतर आए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजन लाल ने भी गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की सच्चाई सामने रखी, जिससे वह पूरी तरह से तिलमिला गई है। यह वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहब अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित किया और कांग्रेस के नेता इसे भलीभांति जानते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने यह सारी बातें सामने रखी हैं और अब कांग्रेस इस पर तिलमिला रही है। भजन लाल ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेताओं से सवाल पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब ने कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दिया। बाबा साहब को कांग्रेस ने टिकट क्यों नहीं दिया। अंबेडकर जब चुनाव लड़े तो कांग्रेस ने उनका विरोध क्यों किया। बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया। पंच तीर्थ का विकास किसने कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के उन 5 तीर्थों का निर्माण कराया और जनता के सामने बाबा साहब का जो योगदान इस देश के लिए था, उसे पूरी तरह से रखा।

दलितों के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकती है कांग्रेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोई भी सरकार हमेशा बाबा साहब के अंत्योदय को लेकर चलती है। बाबा साहब ने कहा था कि जब तक दलित, पिछड़े और अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक देश आगे नहीं बढ़ेगा। इसी विचार को लेकर भाजपा चल रही है। यह भाजपा ही है जिसने आदिवासी दलित महिला को राष्ट्रपति बनाया। गृह मंत्री ने जो बातें कही, उससे कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस के नेता दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। उन्होंने इतने साल राज करने के बावजूद दलितों को आगे लाने का काम नहीं किया। आज जब भाजपा दलित और पिछड़ों को आगे ला रही है तो कांग्रेस में तिलमिलाहट मच रही है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article