Wednesday, May 21, 2025

PM Modi’s visit: बीकानेर में राष्ट्र को 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

PM Modi’s visit to Rajasthan: पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर बीकानेर आएंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला राजस्थान दौरा है और अपने पहले दौर में भी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर स्थित बीकानेर जिले का दौरा करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के अनुसार प्रधानमंत्री 22 मई को सुबह करीब 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।  इसके बाद वे करीब 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का पाक बॉर्डर के समीप यह दौरा अनेक मायनों में महत्वपूर्ण है।

86 जिलों के पुनर्विकसित 103 स्टेशन

पीएम मोदी देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

नई रेल परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है, जिससे रेलवे संचालन अधिक कुशल और पर्यावरण अनुकूल बन रहा है।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर); फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर), उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर); फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

राजस्थान के 3 अंडरपास और सड़कों की आधारशिला

पीम मोदी राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे।

4850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये सड़क परियोजनाएं माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए आवाजाही में सुगमता को बढ़ाते हैं और भारत के रक्षा अवसंरचना को मजबूत करते हैं।

कई सौर परियोजनाओं की देंगे सौगात

बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं और पार्ट बी-पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई-पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिए पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे।

वे बीकानेर में सौर परियोजना, पावरग्रिड नीमच और बीकानेर परिसर से निकासी के लिए पारेषण प्रणाली, फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता के विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेंगे और कार्बन उत्सर्जन को कम करेंगे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article