Tuesday, January 27, 2026

PM Modi: पाकिस्तान पर गरजे मोदी, बोले-सिंदूर मिटाने निकले थे मिट्टी में मिलाया, पाई-पाई के लिए कर देंगे मोहताज

PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और पाकिस्तान पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, हमने उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, हमारी सेना ने उनसे हर कतरे का हिसाब चुकाया है।

जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा, आज वही लोग घरों में दुबके पड़े हैं। साथ ही कहा कि जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पाकिस्तान को आतंक की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उसे पाई-पाई के लिए मोहताज होना पड़ेगा।

पीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, बल्कि यह न्याय का नया स्वरूप है। पीएम मोदी पलाना (देशनोक) में गुरुवार को आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्र को 26 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी।

बोले- मेरी नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म रहता है। अब तो मोदी की नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है। उन्होंने साफ कहा कि भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा।

पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा ना ही बातचीत। यदि बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने पर होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान ने अगर आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो उसको पाई-पाई के लिए मोहताज होना होगा।

पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती।

22 को हमले का जवाब 22 मिनट में दिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चलीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था।

इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे और उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। उन्होंने कहा कि देशवासियों के आशीर्वाद से और देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। पिछली 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article