Saturday, November 8, 2025

Perfect Foundation: स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें परफेक्ट फाउंडेशन शेड?

Perfect Foundation: मेकअप का बेस ही पूरे लुक को बेहतर बनाता है। अगर फाउंडेशन का शेड स्किन टोन से मेल नहीं खाता तो चेहरा या तो बहुत ज्यादा सफेद दिखेगा या फिर डार्क। सही शेड चुनने से चेहरा नैचुरल और फ्लॉलेस दिखता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सबसे पहले पहचानें अंडरटोन

Perfect Foundation: फाउंडेशन खरीदने से पहले अपनी अंडरटोन समझना ज़रूरी है। कलाई की नसों को प्राकृतिक रोशनी में देखें—

  • अगर नसें हरी दिखती हैं तो आपका टोन Warm है।
  • अगर नीली या बैंगनी नजर आती हैं तो Cool है।
  • और अगर दोनों रंग मिलते हैं तो आपका टोन Neutral है।
    यह पहचान आपको सही फाउंडेशन चुनने में मदद करेगी।

स्किन टाइप का भी रखें ध्यान

Perfect Foundation: फाउंडेशन का चुनाव करते वक्त स्किन टाइप भी मायने रखती है।

  • ऑयली स्किन वालों को सुपर-स्टे या मैट फाउंडेशन चुनना चाहिए।
  • ड्राई स्किन वालों के लिए Dewy या सैटिन फिनिश वाला फाउंडेशन अच्छा रहेगा।
  • कॉम्बिनेशन स्किन वाले किसी भी तरह का फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेयर स्किन टोन के लिए

Perfect Foundation: जिनकी स्किन बहुत फेयर है उन्हें ऐसा शेड चुनना चाहिए जो थोड़ा पिंकिश या न्यूट्रल बेस वाला हो। बहुत हल्का या ज्यादा सफेद शेड लेने से चेहरा नकली लगेगा।

मीडियम स्किन टोन के लिए

Perfect Foundation: मीडियम या व्हीटिश स्किन पर पीच और हनी टोन वाले फाउंडेशन शेड अच्छे लगते हैं। यह स्किन को नैचुरल ग्लो देते हैं और चेहरे को डल नहीं दिखने देते।

डस्की स्किन टोन के लिए

डस्की स्किन पर गोल्डन और वॉर्म अंडरटोन वाले फाउंडेशन परफेक्ट बैठते हैं। कभी भी बहुत लाइट शेड न चुनें, वरना चेहरा ग्रेइश दिख सकता है।

सही शेड की टेस्टिंग कैसे करें?

Perfect Foundation: फाउंडेशन खरीदते समय हमेशा जॉलाइन पर शेड टेस्ट करें। हल्के हाथों से ब्लेंड करें—अगर यह आपकी स्किन में घुल जाए तो वही सही शेड है।

कलाई पर भी फाउंडेशन लगाकर नसों के रंग से मैच करना एक अच्छा तरीका है।

परफेक्ट मेकअप के लिए सही चुनाव

फाउंडेशन सिर्फ दाग-धब्बे छिपाने का काम नहीं करता बल्कि पूरे मेकअप का बेस तैयार करता है।

इसलिए अंडरटोन, स्किन टाइप और स्किन टोन—तीनों को ध्यान में रखकर ही फाउंडेशन चुनें। सही चुनाव आपके लुक को नैचुरल और खूबसूरत बना देगा।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article