Patna: पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में एक वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने सनसनी फैला दी थी।
घटना थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई थी, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठे।
मंगलवार को पटना पुलिस ने इस मामले का 48 घंटे में खुलासा कर दिया।
Table of Contents
बेटी के बॉयफ्रेंड ने रची थी हत्या की साजिश
Patna: पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक वकील जितेंद्र मेहता की हत्या उनकी बेटी के बॉयफ्रेंड मोहम्मद शोएब उर्फ सोनू ने करवाई।
कारण था कि वकील साहब का अपनी बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ होना और उसका विरोध करना।
कोर्ट मैरिज को नहीं मिली पिता की मंजूरी
Patna: जानकारी के अनुसार, शोएब और वकील की बेटी ने 2022 में कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन पिता ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया।
बेटी पर दबाव और आए दिन झगड़ों से परेशान होकर शोएब ने अपने “रास्ते के कांटे” को हटाने की साजिश रची।
डेढ़ लाख में तय हुई सुपारी, शूटरों ने मारी गोली
Patna: एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, शोएब ने अपने दो दोस्तों, आकाश उर्फ कल्लू और मोहम्मद अली की मदद से हत्या की योजना बनाई।
दोनों ने दो शूटर, निरंजन और आदित्य को डेढ़ लाख रुपये में सुपारी दी।
अग्रिम में 10,000 रुपये दिए गए थे। गोली चलाने वाला शूटर आदित्य था, जबकि निरंजन बाइक चला रहा था।
घटना में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्या कांड में शामिल सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, हथियार और मैगजीन भी बरामद की गई है। एसएसपी ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बेटी इस साजिश में शामिल थी या नहीं।
मुख्य आरोपी मोहम्मद शोएब पेशे से एसी मैकेनिक है। पुलिस फिलहाल इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस अपराध के पीछे किसी और का हाथ या आर्थिक लेनदेन तो नहीं है।